बांसवाड़ा. दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत सोमवार की शाम को डूंगरपुर के बंधन वाटिका में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश के विकास मॅड़ल पर पर अपने-अपने विचार रखे.
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख सतीश कुमार थे. वहीं अध्यक्षता समाजसेवी पंकज जैन ने की. विशेष अतिथि के तौर पर मंच के राजस्थान क्षेत्र सह संयोजक डॉक्टर सतीश कुमार आचार्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक कमलकांत सेठ मंचासीन ने कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम की शुरुआत में ठेंगड़ी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्य वक्ता ने ठेंगड़ी के आदर्शों लोगों के सामने रखा. मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने ठेंगड़ी को सादगी की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि वो देश के एक महान अर्थशास्त्री थे और उनका विकास मॉडल देश को गरीबी मुक्त कर सकता है. देश में बेरोजगारी का मुख्य कारण 70 साल से चल रहा पश्चिमी और वामपंथी विकास मॉडल है. गरीबी मुक्ति और समृद्धि युक्त भारत का निर्माण स्वदेशी विकास मॉडल से ही संभव है.
पढ़ें- चूरूः बकाया बीमा क्लेम को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने दावा किया कि, स्वदेशी विकास मॉडल बेरोजगार मुक्ति समृद्धि युक्त होने के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी विकेंद्रीकरण आधारित ग्राम विकास और जीवन मूल्यों पर आधारित मॉडल है. रूस का विकास मॉडल 73 साल तक चला तो अमेरिकी पूंजीवाद का किला मात्र 63 साल में बह गया, जबकि हमारा देश का विकास मॉडल 10 हजार साल से चल रहा है. हमारे देश में कई लुटेरे आए अंग्रेजों ने भी लूटा लेकिन आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा सोना हमारे देश के पास है.