बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना को लेकर हालात और गंभीर होते दिखाई दे रहे हैं. शाम को आई रिपोर्ट में 6 नए रोगियों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही यहां रोगियों की संख्या 59 तक पहुंच गई है.
ये सभी नए रोगी संक्रमित वार्ड के आस-पड़ोस में रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि अब कोरोना का संक्रमण आसपास के वार्डों को भी चपेट में लेता जा रहा है. आज की रिपोर्ट ने चिकित्सा विभाग को भी हिला कर रख दिया है क्योंकि कल मध्यरात्रि बाद आई रिपोर्ट में मात्र 1 बच्चे को ही पॉजिटिव माना गया था. इसके साथ ही पिछले 36 घंटे में रोगियों की संख्या बढ़कर 20 तक जा पहुंची है.
फिलहाल, चिकित्सा विभाग पूरी तरह से कुशलगढ़ पर फोकस रखे हुए हैं. जब से रोगियों की संख्या बढ़ी है जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत आदि प्रतिदिन कुशलगढ़ में संक्रमण मुक्ति के लिए उठाए जा रहे कदमों का जायजा ले रहे हैं.
सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबीयार पिछले कई दिनों से कुशलगढ़ में ही डेरा डाले हैं. आज शाम को आई इस रिपोर्ट ने प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया. इन छह नए रोगियों में चार महिलाएं शामिल है. सभी रोगी वार्ड 11 और 13 के रहने वाले हैं. जबकि अब तक वार्ड 12 को ही संक्रमित माना जा रहा था.
पढ़ें: बांसवाड़ा में हालात चिंताजनक, तीन बच्चों सहित 15 नए रोगियों में कोरोना की पुष्टि
12000 की आबादी वाले कुशलगढ़ में अब तक रोगियों की संख्या 59 तक पहुंच गई है. पॉजिटिव रोगियों का ये आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है.इसे ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा स्क्रीनिंग के साथ-साथ बड़े पैमाने पर सैंपल भी लिए जा रहे हैं.