बांसवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को जिला जेल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राधिकरण सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने बंदियों को उनके अधिकार, निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा योजनाओं के प्रावधानों की जानकारी दी गई.
भाटी ने बंदियों को रिहा होने पर अच्छे नागरिक के रूप में जीवन यापन करने के लिए भी प्रेरित किया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने, मास्क के उपयोग, साफ-सफाई रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने के भी निर्देश दिए गए. इस मौके पर नगर परिषद की ओर से बंदियों को मास्क वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: निराश्रित बालिकाओं को दी गई कानूनी जानकारी, न्यायिक करियर के लिए दिया मार्गदर्शन
प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल अधिवक्ता अमजद खान ने गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, मानसिक बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं तथा स्त्री और वाणिज्यिक एवं पूजन के लिए विधिक सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर जेलर मोहन लाल मीणा, नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक सुरेश डामोर, ग्राम विकास अधिकारी, आंगन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.