ETV Bharat / state

Theft at Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर 3.5 लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार...बोला- शराब के नशे में हुई गलती - Rajasthan Hindi news

बांसवाड़ा में शनिवार रात पेट्रोल पंप पर हुई 3.5 लाख की चोरी के मामले में (Theft at Petrol Pump in Banswara ) रविवार को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. साथ ही उसके पास से पैसे भी बरामद कर लिए हैं.

Accused arrested of Theft
Accused arrested of Theft
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 4:26 PM IST

पेट्रोल पंप पर 3.5 लाख की चोरी

बांसवाड़ा. शहर के कस्टम चौराहे स्थित फखरी पेट्रोल पंप से शनिवार रात को चोरों 3.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे.पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को सूचित किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राज तालाब थाना पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए बरामद कर लिए हैं. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि बाबा बस्ती निवासी राकेश उर्फ राका पुत्र कालू को गिरफ्तार किया है. उसने रुपए चोरी करने के बाद अपने घर में लोहे के एक बक्से में छुपा कर रखे थे. रविवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस ने इस बक्से को खोला और रुपए गिनकर जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि को फखरी पेट्रोल पंप पर नकाबपोश युवक पेट्रोल लेने के बहाने गया और चुपके से केबिन में घुसकर 3.5 लाख चुराकर फरार हो गया.

पढ़ें. कुचामन में पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुई घटना

घटना का पता चलते ही पंप मालिक ने पुलिस थाने में सूचना दी. पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल शुरू की. कुछ ही देर में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें नकाबपोश चोरी करते हुए दिखा. इसके बाद गली में जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने शनिवार देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद आसपास के लोगों को रात्रि में बुलाकर नकाबपोश की पहचान करवाई. ऐसे में पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले आरोपी को एक युवक ने पहचान लिया.

पुलिस को देखते ही भागा : पुलिस सुबह होते ही आरोपी की तलाश में जुट गई. जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वो टेंपो में बैठ कर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया. उसे थाने ले जाकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी राकेश ने बताया कि उसने शनिवार रात्रि में बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. इसी कारण उससे गलती हो गई. अब जीवन में ऐसी गलती नहीं करेगा.

पेट्रोल पंप पर 3.5 लाख की चोरी

बांसवाड़ा. शहर के कस्टम चौराहे स्थित फखरी पेट्रोल पंप से शनिवार रात को चोरों 3.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे.पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को सूचित किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राज तालाब थाना पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए बरामद कर लिए हैं. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि बाबा बस्ती निवासी राकेश उर्फ राका पुत्र कालू को गिरफ्तार किया है. उसने रुपए चोरी करने के बाद अपने घर में लोहे के एक बक्से में छुपा कर रखे थे. रविवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस ने इस बक्से को खोला और रुपए गिनकर जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि को फखरी पेट्रोल पंप पर नकाबपोश युवक पेट्रोल लेने के बहाने गया और चुपके से केबिन में घुसकर 3.5 लाख चुराकर फरार हो गया.

पढ़ें. कुचामन में पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुई घटना

घटना का पता चलते ही पंप मालिक ने पुलिस थाने में सूचना दी. पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल शुरू की. कुछ ही देर में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें नकाबपोश चोरी करते हुए दिखा. इसके बाद गली में जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने शनिवार देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद आसपास के लोगों को रात्रि में बुलाकर नकाबपोश की पहचान करवाई. ऐसे में पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले आरोपी को एक युवक ने पहचान लिया.

पुलिस को देखते ही भागा : पुलिस सुबह होते ही आरोपी की तलाश में जुट गई. जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वो टेंपो में बैठ कर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया. उसे थाने ले जाकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी राकेश ने बताया कि उसने शनिवार रात्रि में बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. इसी कारण उससे गलती हो गई. अब जीवन में ऐसी गलती नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.