बांसवाड़ा. बांसवाड़ा एसीबी ने कार्रवाई करते हुए (ACB action in Banswara) गुरुवार दोपहर बाद परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी (Probation and Prison Welfare Officer arrest) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी माधो सिंह सोडा ने बताया कि आरोपी को 20 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विभाग में लगी एक गाड़ी का बिल पास करने की एवज में ₹25000 रिश्वत मांग रहा था. इस पर आज गुरुवार को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उसके आवास व अन्य ठिकानों की फिलहाल तलाशी ली जा रही है.
बांसवाड़ा एसीबी को बीते दिनों एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि विभाग में उसकी गाड़ी लगी है जिसका कमीशन के रूप में परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी ₹25000 रिश्वत मांग रहा है. जब इस मामले का सत्यापन कराया तो आरोपी ने सौदा ₹21000 में तय किया और ₹1000 रिश्वत की राशि के रूप में ले ली. आरोपी ने आज दोपहर बाद पीड़ित को बुलाया और (Prison Welfare Officer took 20 thousand bribe) शेष राशि मांगी. इस पर माही सरोवर गणेश दूध डेरी के पास हाउसिंग बोर्ड निवासी हेमंत पाटीदार पुत्र डाया लाल पाटीदार को गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यालय लाया गया जहां पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें. राजस्थान: जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी 25.21 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही
एसीबी के एडिशनल एसपी माधो सिंह सोडा ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही आरोपी के घर व अन्य जगह की तलाशी ली जा रही है जिससे यदि उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है तो उसके खिलाफ अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया जा सकेगा.