ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी जंगल से गिरफ्तार

बांसवाड़ा की पाटन पुलिस ने बुधवार को 15 दिनों से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी को 28 जून को गिरफ्तार किया था.

Absconding accused arrested,  Banswara Police News
पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी जंगल से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:05 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के पाटन थाना क्षेत्र से पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पिछले 15 दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. बता दें कि पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोरोना टेस्ट के लिए आरोपी को महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा से पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था.

जानकारी के अनुसार नाबालिग के अपहरण के मामले में पाटन पुलिस ने कालू सिंह (22) को 28 जून को गिरफ्तार किया था. कोरोना टेस्ट के लिए पुलिस दल उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां सिपाही को झटका मारकर कालू सिंह वहां से भाग गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन मास्क लगा होने के कारण पुलिसकर्मी उसकी पहचान नहीं कर पाए. इसके बाद उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दी गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.

पढ़ें- बांसवाड़ा: पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी की संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी

थाना प्रभारी रूपलाल ने बताया कि उसकी तलाश में उसके पैतृक गांव में मुखबिर लगाया गया. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कालू सिंह जंगल में रह रहा है और उसके परिजन उसके लिए प्रतिदिन भोजन पहुंचा रहे हैं.

वहीं, सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने बुधवार को जंगल में दबिश दी और घेरा डालकर आरोपी कालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से भागने के बाद वह कहां ठहरा और किस-किस व्यक्ति ने उसकी मदद पहुंचाई है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.

बांसवाड़ा. जिले के पाटन थाना क्षेत्र से पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पिछले 15 दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. बता दें कि पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोरोना टेस्ट के लिए आरोपी को महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा से पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था.

जानकारी के अनुसार नाबालिग के अपहरण के मामले में पाटन पुलिस ने कालू सिंह (22) को 28 जून को गिरफ्तार किया था. कोरोना टेस्ट के लिए पुलिस दल उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां सिपाही को झटका मारकर कालू सिंह वहां से भाग गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन मास्क लगा होने के कारण पुलिसकर्मी उसकी पहचान नहीं कर पाए. इसके बाद उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दी गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.

पढ़ें- बांसवाड़ा: पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी की संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी

थाना प्रभारी रूपलाल ने बताया कि उसकी तलाश में उसके पैतृक गांव में मुखबिर लगाया गया. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कालू सिंह जंगल में रह रहा है और उसके परिजन उसके लिए प्रतिदिन भोजन पहुंचा रहे हैं.

वहीं, सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने बुधवार को जंगल में दबिश दी और घेरा डालकर आरोपी कालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से भागने के बाद वह कहां ठहरा और किस-किस व्यक्ति ने उसकी मदद पहुंचाई है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.