बांसवाड़ा. जिले में प्रेम प्रसंग में बाधा बनते देख एक किशोर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ बकायदा प्लानिंग बनाकर किशोर को मौत की नींद सुला दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों ही किशोरों को डिटेन करते हुए बाल न्यायालय में पेश किया. वहीं मुख्य षड्यंत्रकारी की तलाश की जा रही है.
घटनाक्रम के अनुसार 25 जून को पुलिस ने एक गांव से एक युवक की खूनी से सनी लाश बरामद की. मृतक के शरीर पर जगह-जगह घाव पाए गए. बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने बारीकी से मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर हर एंगल से मामले की जांच की तो मामला प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आया.
पढे़ंः बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
दो युवतियों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जांच के दौरान दो युवतियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो घटनाक्रम से पर्दा उठता गया. मृतक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इतना ही नहीं मृतक युवक का गुजरात के घुघस की एक अन्य युवती से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. उधर, गांव के ही एक युवक से मृतक युवक की पहली प्रेमिका का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब किशोर को पता चला तो उसने मृतक युवक को उससे दूर होने की बात कही, लेकिन युवक नहीं माना. जिसके बाद आरोपी किशोर ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी.