घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे में वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में मुनि समता सागर जी महाराज और ऐलक निश्चय सागर जी महाराज के सानिध्य में चल रहे हैं. पर्युषण महापर्व के उत्तम आकींचन धर्म और 16वां संस्कार शिविर के आयोजन पर नगर में दस-दस उपवास धारण करने वाले 50 लोगों के माध्यम से उपवास धारण करने पर उनके बहुमान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकल गई. जो मंदिर से प्रारंभ होते हुए कस्बे के प्रमुख मार्ग पटेल वाडा, पोस्ट चौराया, पुराना बस स्टैंड से होते हुए आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची. यहां पर मुनि समता सागर जी महाराज और ऐलक नीश्चय सागर जी महाराज सभा को संबोधित किया. वहीं जुलूस में बैंड बाजे के साथ पाठशाला के बच्चे हाथों में पंचरंगी जैन धर्म की ध्वजा लिए हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे.
वहीं उनके पीछे बालिका मंडल नृत्य गान करते हुए जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी. साथ ही उनके महिला शिवराथी साड़ी में हरे और नीले रगं के बॉडर वाली सफेद साड़ी में कदम से कदम मिला कर चल रही थी. उनके साथ ही महिला मंडल कि महिलाएं अपने ग्रुप के अनुरूप रंग-बिरंगी साड़ियां पहनकर भक्ती में नारे लगाते हुए और समुह नृत्य करते हुए चल रही थीं. तदोपरांत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की बचपन बाल्यावस्था के रूप में विद्याधर नाम की एक बालक को विद्याधर का रूप देकर झांकी के रूप में निकाले गए. वह विशेष आकर्षण का केंद्र जुलूस में बने रहे. वहीं उसके साथ घाटोल के मूलनायक वासुपूज्य भगवान की भव्य तस्वीर और जिनवाणी की रथ यात्रा चल रही थी.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा : मिड डे मील योजना के पोषाहार की चोरी पकडी गई
तदुपरांत मुनि संघ और समस्त पुरुष शिविरार्थी धोती कुर्ते में जयकारों के साथ गगनभेदी नारे लगाते हुए शोभा यात्रा को गुंजायमान कर रहे थे. वहीं उसके उपरांत समस्त उपवासधारी जिन्होंने दस-दस उपवास धारण किए, उन्हें अलग-अलग बग्घियों में बिठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. प्राप्त मंदिर जी में पूजा-पाठ नीति अभिषेक और शांति की गई. शांति धारा का सौभाग्य उकावत प्रीतेश कुमार महिपाल को प्राप्त हुआ. दोपहर में तत्वार्थ सूत्र का वाचन हुआ. सायंकालीन महाआरती के साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक का मंचन किया गया.