बांसवाड़ा. जिले के तलवाड़ा ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय में 64वीं खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने समारोह का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कांता मौजूद रहीं.
पढ़ें- राजसमंद में चार दिवसीय दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी...3 सितंबर को आएंगे नाथद्वारा
कार्यक्रम में राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के विकास के लिए खेलों का अहम रोल है. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित खेलों में भी भाग लेना चाहिए. साथ ही बच्चों से खेलों के माध्यम से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर नाम रोशन करने की बात कही.
राज्य मंत्री ने साथ ही प्रदेश के जनजातीय छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार की तरफ से हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही. वहीं विशिष्ट अतिथि कांता भील ने सभी प्रतियोगी टीमों को विधि और खेल नियमों से खेल खेलने की शपथ दिलाई.
आरंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मला बघेल ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर घलकिया सरपंच रामनारायण मीणा सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएं राज्य स्तर के लिए चयनित होंगे.