गड़ी(बांसवाड़ा). प्रतापपुर मार्ग पर बुधवार शाम वीडियो कोच बस पलट गई. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला.
दुर्घटनाग्रस्त बस सागवाड़ा डूंगरपुर मार्ग से होकर मुंबई जा रही थी. बस सागवाड़ा से पुणे मुंबई के लिए निकली थी. हादसा गड़ी इलाके में स्थित प्रतापपुर और तलवाड़ा गांव के बीच सागेता गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान बस की रफ्तार तेज थी. जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं यात्रियों ने इससे पहले बस चालक को कम स्पीड में चलाने की बात कही थी. आरोप है कि चालन ने यात्रियों की बात पर ध्यान नहीं दिया. वहीं सागवाड़ा डूंगरपुर मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते सागेता गांव के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. गनीमत यह रही की बस सड़क के दोनों मिट्टी के भराव पर पलटी. जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ है.
गढ़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के दौरान 6 लोगों को चोटें आई हैं. जिनमें से पुणे निवासी 57 वर्षीय अली अजगर टीन वाला, बांसवाड़ा निवासी महावीर गुप्ता और पलाश पुत्र गजेंद्र त्रिवेदी को महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा रेफर किया गया. अली अजगर की हालत गंभीर है. वहीं तीन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं फाल्कन ट्रैवल्स कंपनी की उक्त बस को जप्त कर लिया गया है. वहीं चालक की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.