बांसवाड़ा. जिले में ब्लैक फंगस के 4 रोगी मिलने से हड़कंप मच गया है. इन चारों रोगियों में से दो का बड़ौदा एक का अहमदाबाद और एक का उदयपुर में फिलहाल उपचार चल रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि एक रोगी बांसवाड़ा शहर और दो प्रतापपुर और एक कुशलगढ़ क्षेत्र में मिला है. चारों ही रोगी कोविड-19 पॉजिटिव रह चुके हैं.
बांसवाड़ा शहर के पृथ्वी गंज निवासी एक महिला सलीम जान बीते दिनों कोविड-19 की पॉजिटिव आई. उसके बाद उसे कुछ दिक्कत हुई तो वह ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश विसरिया को दिखाने के लिए गई. उन्होंने उसकी कुछ विशेष जांच कराएं और उन्हें लगा कि इस ब्लैक फंगस है. इस पर उन्होंने उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग को उनकी ओर से इसकी जानकारी भी दे दी गई थी.
प्रतापुर क्षेत्र में 2 रोगी सामने आए
प्रतापपुर क्षेत्र में आज ही 2 रोगी ब्लैक फंगस के सामने आए हैं. सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि द्वारा निवासी जसोदा और मूल निवासी गट्टू दोनों में फंगस के प्राथमिक लक्षण देखे गए हैं. इसकी जानकारी स्थानीय डॉ. विपन बुनकर ने उनको दी. इसके बाद इन दोनों को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इसमें से उडवाड़ा निवासी जसोदा के परिजन उसे अहमदाबाद ले गए हैं.
यह भी पढ़ें- हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे
कुशलगढ़ में 70 वर्षीय बुजुर्ग पीड़ित
वहीं कुशलगढ़ में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ब्लैक फंगस के रोगी मिले हैं. उनको भी बीते दिनों कोविड-19 पॉजिटिव हो गया था. फिलहाल उनके उपचार के लिए उनके परिजन उन्हें बड़ौदा ले गए हैं, जहां पर उनका फिलहाल उपचार चल रहा है और स्थिति भी संतोषजनक बताई गई है.