बांसवाड़ा. शहर में पुलिस ने एमबीसी जवान के साथ मारपीट और लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा है. मामले में पुलिस को एक बाल अपचारी की भी तलाश है. वहीं, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.
एमबीसी जवान कपिल कुमार चौहान के साथ मारपीट और लूटपाट का ये मामला 12 मई की रात का है. प्रतापगढ़ हाल एमबीसी के जवान कपिल कुमार चौहान जब रात करीब 8 बजे सब्जी मंडी के बाईपास गारीया से जा रहा थे, तभी अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक लिया और मारपीट कर उनके साथ लूट की वारदात की. इसके बाद कपिल कुमार चौहान ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी.
पढ़ें: जालोर के इस श्रवण कुमार ने कबूला पिता की हत्या का गुनाह, भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक देवी सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर दी. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने मौक पर जाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की और अपने मुखबिर लगा दिए. पुलिस की जांच के दौरान उस रात खारवेल ठीकरिया गांव निवासी बहादुर दायमा, मंसू दायमा और प्रकाश दायमा का मौके पर होना सामने आया.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की बीड़ी, शिकायत के बाद कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि टीम ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को दबोचा और अलग-अलग पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने एक बाल अपचारी के साथ मिलकर अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस मामले में शामिल बाल अपचारी की तलाश कर रही है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर लूट का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आरोपियों की शिनाख्त परेड की तैयारी की जा रही है.