ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सब्जी की आड़ में शराब तस्करी, 2 गिरफ्तार - Alcohol smuggling news Banswara

बांसवाड़ा में सब्जी की आड़ में शराब तस्करी करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एक ऑटो रिक्शा नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकला. पुलिस टीम ने पीछा कर ऑटो रिक्शा को पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब पाई गई.

Alcohol smuggling news Banswara, राजस्थान न्यूज
सब्जी की आड़ में शराब तस्करी
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:06 PM IST

बांसवाड़ा. सब्जी की आड़ में शराब तस्करी के एक मामले का खमेरा पुलिस ने खुलासा किया है. एक ऑटो रिक्शा नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकला. पुलिस टीम ने पीछा कर ऑटो रिक्शा को पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब पाई गई. मजेदार बात यह है कि बाइक से बकायदा एक व्यक्ति इसे एस्कॉर्ट कर रहा था. पुलिस ने शराब सहित ऑटो को जप्त कर चालक और बाइक सवार को गिरफ्तार किया.

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना प्रभारी चेल सिंह चौहान के निर्देशानुसार पुलिस थाने के बाहर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संभू सिंह कॉन्स्टेबल सीताराम और रामचंद्र के साथ नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान खमेरा की ओर से आए ऑटो रिक्शा को रुकने का इशारा किया, तो चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए ऑटो रिक्शा को घाटोल की ओर ले जाने लगा.

शंका के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर सवनिया गांव के पास रोक लिया. चालक गौतम भील ने खुद को आमली फला गांव का होना बताया. पुलिस ने लोडिंग टेंपो की तलाशी ली तो उसमें सब्जी के खाली केरट गए. बारीकी से जांच करने पर अंग्रेजी शराब और बीयर के कर्टन पाए गए. उसने पुलिस को बताया कि अलग-अलग ब्रांड की 32 पेटी शराब नरवाली स्थित लाइसेंसी दुकान से उठाई और देवदा निवासी चिमन कलाल के यहां ले जा रहा है. चमन कलाल बाइक लेकर पीछे-पीछे आ रहा है.

पढ़ें- चोरों ने पार किया 26 लाख के गहने और 50 हजार नकद, घर का मालिक बेटी के इलाज के लिए गया था उदयपुर

कुछ समय बाद चिमनलाल वहां आ पहुंचा. गौतम के इशारे पर पुलिस ने चिमनलाल को भी पकड़ लिया. दोनों के पास शराब परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला. थानाधिकारी चौहान के अनुसार आबकारी अधिनियम के तहत गौतम और चिमनलाल को गिरफ्तार करते हुए, शराब सहित ऑटो रिक्शा और बाइक जप्त कर ली गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

बांसवाड़ा. सब्जी की आड़ में शराब तस्करी के एक मामले का खमेरा पुलिस ने खुलासा किया है. एक ऑटो रिक्शा नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकला. पुलिस टीम ने पीछा कर ऑटो रिक्शा को पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब पाई गई. मजेदार बात यह है कि बाइक से बकायदा एक व्यक्ति इसे एस्कॉर्ट कर रहा था. पुलिस ने शराब सहित ऑटो को जप्त कर चालक और बाइक सवार को गिरफ्तार किया.

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना प्रभारी चेल सिंह चौहान के निर्देशानुसार पुलिस थाने के बाहर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संभू सिंह कॉन्स्टेबल सीताराम और रामचंद्र के साथ नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान खमेरा की ओर से आए ऑटो रिक्शा को रुकने का इशारा किया, तो चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए ऑटो रिक्शा को घाटोल की ओर ले जाने लगा.

शंका के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर सवनिया गांव के पास रोक लिया. चालक गौतम भील ने खुद को आमली फला गांव का होना बताया. पुलिस ने लोडिंग टेंपो की तलाशी ली तो उसमें सब्जी के खाली केरट गए. बारीकी से जांच करने पर अंग्रेजी शराब और बीयर के कर्टन पाए गए. उसने पुलिस को बताया कि अलग-अलग ब्रांड की 32 पेटी शराब नरवाली स्थित लाइसेंसी दुकान से उठाई और देवदा निवासी चिमन कलाल के यहां ले जा रहा है. चमन कलाल बाइक लेकर पीछे-पीछे आ रहा है.

पढ़ें- चोरों ने पार किया 26 लाख के गहने और 50 हजार नकद, घर का मालिक बेटी के इलाज के लिए गया था उदयपुर

कुछ समय बाद चिमनलाल वहां आ पहुंचा. गौतम के इशारे पर पुलिस ने चिमनलाल को भी पकड़ लिया. दोनों के पास शराब परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला. थानाधिकारी चौहान के अनुसार आबकारी अधिनियम के तहत गौतम और चिमनलाल को गिरफ्तार करते हुए, शराब सहित ऑटो रिक्शा और बाइक जप्त कर ली गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.