बांसवाड़ा. जिले के भूंगड़ा थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रविवार सुबर करीब 10:30 बजे दो बाइकों की टक्कर हो (two bikes collided) गई. इस हादसे में एक बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं. परिजनों ने घायल युवक महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की करीब 9 घंटे बाद अस्पताल में मौत हो गई.
भूंगड़ा थाना क्षेत्र के वाडगुन निवासी 18 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र अमर सिंह रविवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर से बाइक लेकर निकला था. गांव के बाहर पहुंचा ही था कि दूसरी बाइक से उसकी बाइक जा टकराई. इस दुर्घटना में बाइक सवार संदीप के सर में तो चोट लगी. वहीं सर्वाधिक चोट कान में आई थी. परिजनों से घायल युवक को 108 एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल में करीब 11:30 बजे भर्ती कराया. लेकिन रात करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच में उसकी मृत्यु हो गई.
पढ़े:दोस्तों संग बाइक रेस, फिर जिसकी आशंका थी वही हुआ ...
कोतवाली पुलिस ने बताया है कि मामला दूसरे थाने का है. पूछताछ में पता चला है कि युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. घटना के वक्त उसने हेलमेट भी नहीं लगाया. उन्होंने बताया युवक अगर हेलमेट लगाया होता तो निश्चित रूप से सिर और कान में चोट इतनी नहीं लगती जिससे उसकी मौत हो गई.