ETV Bharat / state

Youth suicide in Alwar: अलवर में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने मृतक के सह-कर्मियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

अलवर के रामगढ़ थाने के सिरमोर गांव में एक युवक ने (Suicide case in Alwar) आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता का आरोप है कि एक निजी कंपनी में काम करने वाले उसके पुत्र को उसके कुछ सह-कर्मियों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगा प्रताड़ित किया. तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

Youth suicide in Alwa
अलवर में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 10:57 PM IST

अलवर. रामगढ़ थाने के सिरमोर गांव के युवक गोलू पुत्र बाबूलाल औड ने आज अपने घर में (Suicide case in Alwar) आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि गोलू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा उसके कुछ सह-कर्मियों ने उससे मारपीट की थी. उसकी बाइक की चाबी भी छिन ली. इससे तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पिता बाबूलाल राजपूत ने बताया कि गोलू एक निजी कंपनी में काम करता था. उसके एक साथी ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले हरियाणा के तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की. गोलू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था. आरोपी कृष्ण, विकास और जुगल ने गोलू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा उसकी मोटरसाइकिल की चाबी रख ली.

पढ़ें: youth attacked in Barmer: युवक पर जानलेवा हमला...लोहे के रॉड से सिर पर किया वार...कार से कुचलने का भी प्रयास

मृतक के पिता का आरोप है कि इस घटना से तनाव में आकर गोलू गांव आ गया. रात को वह अपने कमरे में सोया और सुबह नहीं जागा. जब उसे जगाने के लिए परिजन गए, तो कमरे में फंदा पर झूलता नजर आया. घटना की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. घटना का मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें: Ajmer Infamous Rape Case : चर्चित ब्लैकमेल कांड के जख्म आज भी हरे, 30 साल बाद भी पीड़िताओं को कोर्ट आना पड़ता है गवाही देने...

इस बारे में समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता निर्मल सूरा ने मांग की है कि युवक को प्रताड़ित करने और चोरी का इल्जाम लगाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली है. इसके लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे.

अलवर. रामगढ़ थाने के सिरमोर गांव के युवक गोलू पुत्र बाबूलाल औड ने आज अपने घर में (Suicide case in Alwar) आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि गोलू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा उसके कुछ सह-कर्मियों ने उससे मारपीट की थी. उसकी बाइक की चाबी भी छिन ली. इससे तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पिता बाबूलाल राजपूत ने बताया कि गोलू एक निजी कंपनी में काम करता था. उसके एक साथी ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले हरियाणा के तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की. गोलू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था. आरोपी कृष्ण, विकास और जुगल ने गोलू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा उसकी मोटरसाइकिल की चाबी रख ली.

पढ़ें: youth attacked in Barmer: युवक पर जानलेवा हमला...लोहे के रॉड से सिर पर किया वार...कार से कुचलने का भी प्रयास

मृतक के पिता का आरोप है कि इस घटना से तनाव में आकर गोलू गांव आ गया. रात को वह अपने कमरे में सोया और सुबह नहीं जागा. जब उसे जगाने के लिए परिजन गए, तो कमरे में फंदा पर झूलता नजर आया. घटना की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. घटना का मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें: Ajmer Infamous Rape Case : चर्चित ब्लैकमेल कांड के जख्म आज भी हरे, 30 साल बाद भी पीड़िताओं को कोर्ट आना पड़ता है गवाही देने...

इस बारे में समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता निर्मल सूरा ने मांग की है कि युवक को प्रताड़ित करने और चोरी का इल्जाम लगाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली है. इसके लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.