अलवर. शहर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली. वह शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों का सौंप दिया.
दरअसल, जिले के बेराबास बगड़ तिराहा निवासी तालीम शहर के काली मोरी स्थित मोतीनगर में किराए के कमरे में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. उसने कुछ दिन पूर्व रीट की परीक्षा दी थी. परिजनों के अनुसार आंसर की से मिलान करने पर एग्जाम में कम नंबर आने से वो डिप्रेशन में चल रहा था. इसी बीच मंगलवार को उसने आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मकान मालिक ने अरावली विहार थाना पुलिस को दी. तालीम का एक दोस्त उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचा.
पढ़ें: Youth Died in Sawai Madhopur : पुराने शहर में युवक ने की आत्महत्या
युवक ने मामले की जानकारी मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने पुलिस व परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजन अलवर आए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों ने कहा कि वह सरकारी नौकरी में सलेक्शन नहीं होने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में तालीम के दोस्तों के बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं उसके मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है.