ETV Bharat / state

Murder in Alwar: लोहे के पलटे से हमला कर युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया जाम - Rajasthan hindi news

अलवर में बाइक सवार दो युवकों पर करीब आधा दर्जन चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने एक युवक के सिर पर लोहे के पलटे से (Youth killed by attacking with iron road) हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Murder in Alwar
Murder in Alwar
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 9:03 PM IST

अलवर. जिले में बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बाबोली रोड पर शनिवार रात पुरानी रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों (Youth killed by attacking with iron road) पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक के सिर पर लोहे के पलटे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस पर परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर रोड पर जाम लगा दिया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया. पुलिस ने परिजनों से कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया.

पढ़ें. Murder in Banswara: माही नदी के पास मिली सिर कुचली लाश

परिवार के सदस्य दिनेश ने बताया कि यादराम मीणा और अंकित दोनों नए साल का जश्न मना कर मुंडपुरी गांव से अपने घर बाइक से मीणा पूरा आ रहे थे. रास्ते में बंबोली रोड पर वह रुके थे. उसी दौरान एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी और उसमे से दो व्यक्ति निकलकर आए. अंकित ने देखा कि वह गांव के ही रामलाल और लालाराम थे. दोनों ने आते ही झगड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद करीब आधा दर्जन लोग गाड़ी से निकल आए. झगड़े के दौरान उन्होंने यादराम मीणा के सिर पर लोहे के पलटे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में यादराम की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद मारपीट करने वाले गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल

परिजन दिनेश ने बताया कि गांव के रामलाल और लालाराम के परिवार से जमीन को लेकर उनकी रंजिश चल रही थी. उसका बदला लेने के लिए यादराम की हत्या कर दी गई. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के बाहर सड़क पर करीब आधे घंटे जाम लगाया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ यातायात प्रभावित हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

अलवर. जिले में बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बाबोली रोड पर शनिवार रात पुरानी रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों (Youth killed by attacking with iron road) पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक के सिर पर लोहे के पलटे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस पर परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर रोड पर जाम लगा दिया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया. पुलिस ने परिजनों से कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया.

पढ़ें. Murder in Banswara: माही नदी के पास मिली सिर कुचली लाश

परिवार के सदस्य दिनेश ने बताया कि यादराम मीणा और अंकित दोनों नए साल का जश्न मना कर मुंडपुरी गांव से अपने घर बाइक से मीणा पूरा आ रहे थे. रास्ते में बंबोली रोड पर वह रुके थे. उसी दौरान एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी और उसमे से दो व्यक्ति निकलकर आए. अंकित ने देखा कि वह गांव के ही रामलाल और लालाराम थे. दोनों ने आते ही झगड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद करीब आधा दर्जन लोग गाड़ी से निकल आए. झगड़े के दौरान उन्होंने यादराम मीणा के सिर पर लोहे के पलटे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में यादराम की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद मारपीट करने वाले गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल

परिजन दिनेश ने बताया कि गांव के रामलाल और लालाराम के परिवार से जमीन को लेकर उनकी रंजिश चल रही थी. उसका बदला लेने के लिए यादराम की हत्या कर दी गई. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के बाहर सड़क पर करीब आधे घंटे जाम लगाया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ यातायात प्रभावित हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.