ETV Bharat / state

अलवर में युवक का अपहरण कर लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Rajasthan news

अलवर में अराजक तत्वों की ओर से युवक का अपहरण कर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Youth assaulted in Alwar video viral) हुआ है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Youth assaulted in Alwar video viral
युवक का अपहरण कर लाठी-डंडों से पीटा
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:08 PM IST

अलवर. अलवर में कानून व्यवस्था लड़खड़ा गई है. बदमाश खुलआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को भी सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ अराजक तत्व एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई (Youth assaulted in Alwar video viral) करते दिख रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर के एक पीजी में रहने वाले दिनेश चौधरी का उसके दोस्तों से विवाद हो गया. इस पर युवकों ने शहर के नानुमार्ग कॉलोनी से दिनेश का अपहरण (Youth kidnapped and beaten) कर लिया. अपहरणकर्ता दिनेश को अपने साथ किसी सूनसान जगह पर ले गए. वहां उसे लाठी-डंडों से पीटी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें. Attack on Alwar Police : शराब माफियाओं ने जांच पड़ताल के लिए गई टीम पर किया हमला, ASI समेत 2 पुलिसकर्मी घायल... देखें Video

दिनेश चौधरी नांगल टप्पा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि किसी बात को लेकर दिनेश का अपने दोस्तों के साथ विवाद हुआ. इसके बाद उन्होंने दिनेश का अपहरण किया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट और धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है. अलवर में मारपीट का वीडियो वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है. बानसूर, बहरोड, नीमराना और भिवाड़ी क्षेत्र में आए दिन खुलेआम मारपीट करने, धमकी देने और हथियारों का प्रदर्शन करने का मामला सामने आते रहे हैं. अलवर में क्राइम का ग्राफ बेकाबू हो चुका है.

अलवर. अलवर में कानून व्यवस्था लड़खड़ा गई है. बदमाश खुलआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को भी सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ अराजक तत्व एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई (Youth assaulted in Alwar video viral) करते दिख रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर के एक पीजी में रहने वाले दिनेश चौधरी का उसके दोस्तों से विवाद हो गया. इस पर युवकों ने शहर के नानुमार्ग कॉलोनी से दिनेश का अपहरण (Youth kidnapped and beaten) कर लिया. अपहरणकर्ता दिनेश को अपने साथ किसी सूनसान जगह पर ले गए. वहां उसे लाठी-डंडों से पीटी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें. Attack on Alwar Police : शराब माफियाओं ने जांच पड़ताल के लिए गई टीम पर किया हमला, ASI समेत 2 पुलिसकर्मी घायल... देखें Video

दिनेश चौधरी नांगल टप्पा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि किसी बात को लेकर दिनेश का अपने दोस्तों के साथ विवाद हुआ. इसके बाद उन्होंने दिनेश का अपहरण किया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट और धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है. अलवर में मारपीट का वीडियो वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है. बानसूर, बहरोड, नीमराना और भिवाड़ी क्षेत्र में आए दिन खुलेआम मारपीट करने, धमकी देने और हथियारों का प्रदर्शन करने का मामला सामने आते रहे हैं. अलवर में क्राइम का ग्राफ बेकाबू हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.