अलवर. 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यह पंक्तियां आज फिर एक बार सही साबित हुई है. अलवर-जयपुर रेलवे ट्रैक पर रूपबास के पास पटरी पार करते हुए एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए और वह बच गया. युवक को गंभीर अवस्था में अलवर के सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में में भर्ती करवाया गया है, जहां से डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार जीआरपीएफ थाना अंतर्गत रूपबास पुलिया के पास कल्लू राम उम्र 35 साल निवासी रूपबास के पास पटरी पार करते समय अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए. इस मामले की सूचना मिलते ही जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें- अलवरः सरकारी अस्पताल में एएसआई के बेटे ने किया जमकर हंगामा
घायल के परिजनों ने बताया कि रूपबास निवासी कालूराम कोली शुक्रवार दोपहर बाद पटरी पारकर दुकान पर रूपबास सामान लेने के लिए आया हुआ था और सामान लेकर वापिस घर लौट रहा था. तभी पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर अलग हो गए. इसकी सूचना मिलते ही कालूराम को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के कारण उसे जयपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.