बानसूर (अलवर). अलवर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कस्बे के सेठ चंदूलाल धन्नालाल हाई स्कूल बानसूर में हुआ योग शिविर में लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. उपखंड अधिकारी राकेश मीणा सहित उपखंड के ब्लॉक स्तर के मुख्य अधिकारियों ने योग दिवस में भाग लिया.
बड़ी संख्या में सरकारी और निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर योगाभ्यास किया. इस मौके पर योगाचार्य राजकुमार यादव ने लोगों के योग के बारे में अवगत कराया और कहा. 'करो योग भगाओ रोग'. हर इंसान को सुबह 1 घंटे का समय निकालकर. योगाभ्यास करना चाहिये. इससे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं. इस मौके पर तहसीलदार सत्यनारायण छिपा, सरपंच मोती लाल मीणा, सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद.