ETV Bharat / state

अलवर-दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी RRTS ट्रेन, जल्द काम शुरू होने की उम्मीद - RRTS ट्रेन

देश की पहली RRTS ट्रेन का पहला लुक सामने आने के बाद अलवर में इस ट्रेन की आने की हलचल तेज हो गई है. अलवर में इस ट्रेन के 2025 तक आने की संभावना है. ये हाईस्पीड ट्रेन भारत में आधुनिक ट्रेन होगी.

अलवर न्यूज, Delhi -Alwar RRTS Train
अलवर में आरआरटीएस ट्रेन का काम होगा जल्द शुरू
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:55 AM IST

अलवर. जिले में एक बार फिर से रैपिड रेल प्रोजेक्ट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बीते दिनों देश में पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन के प्रथम लुक का अनावरण किया गया. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अलवर रूट पर दौड़ सकेगी. 2025 के बाद इस ट्रेन के अलवर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. दिल्ली से तीसरे चरण में यह ट्रेन अलवर पहुंचेगी.

अलवर में आरआरटीएस ट्रेन का काम होगा जल्द शुरू

अलवर में कई सालों से रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन आने की हलचल चल रही है. कई सरकारें आई और चली गई लेकिन यह प्रोजेक्ट फाइल से बाहर नहीं निकल पाया. हालांकि, दिल्ली मेरठ रोड पर काम शुरू हो चुका है. वहीं अलवर रुट की डीपीआर कई बार बदल चुकी है.

इसके रूट में भी कई बार बदलाव हुए हैं. शुरुआत में यह ट्रेन दिल्ली से अलवर आनी थी लेकिन केंद्र में सरकार बदलने के बाद इसका रूट दिल्ली से जयपुर कर दिया गया. कुछ साल पहले इसके रूट में फिर से बदलाव हुआ. दिल्ली से अलवर वायासोतानाला बहरोड़ होते हुए खैरथल और खैरथल से अलवर लाने की योजना तैयार की गई.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अलवर रोड पर दौड़ सकेगी. उसके हिसाब से ट्रेन का डिजाइन तैयार किया गया है. इस ट्रेन के 2025 के बाद अलवर पहुंचने की संभावना की जा रही है. दूसरे चरण में अलवर के शाहजहांपुर से होते हुए बहरोड़, सोतानाला तक पहुंचेगी. फिर तीसरे चरण में खैरथल से अलवर ट्रेन आएगी. 80 किलोमीटर लंबे दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ रूट शुरू होने में खासा समय लग गया. हालांकि, मेरठ रोड पर तेजी से काम शुरू हो चुका है.

अलवर न्यूज, Delhi -Alwar RRTS Train
ट्रेन दिल्ली से अलवर के बीच चलेगी

मेरठ रूट पर ट्रेन शुरू होने के बाद 60 मिनट में यह सफर पूरा हो सकेगा. साहिबाबाद से शताब्दी नगर गाजियाबाद साहिबाबाद दुहाई आरआरटीएस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरे जोरों पर है. 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड पर परिचालन 2023 से प्रस्तावित है. जबकि पूरे कॉरिडोर को 2025 में जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

इकोनॉमी के साथ बिजनेस क्लास की भी सुविधा

बता दें कि यह ट्रेन स्टेनलेस से बनी होगी, जो अन्य देशों की ट्रेनों में तुलना में हल्की होगी. पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी. प्रत्येक कोच में प्रवेश निकास के लिए प्लगइन प्रकार के तीन-तीन दरवाजे होंगे. बिजनेस क्लास कोच में दो-दो दरवाजे होंगे.

यह भी पढ़ें. कोरोना जागरूकता को लेकर सीएम गहलोत ने जन आंदोलन चलाने का लिया निर्णय

आरआरटीएस ट्रेन में ट्रांसफर आरामदायक सीटें, रैक, मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग प्वांइट, वाईफाई और अन्य सभी सुविधाएं होंगी. आपातकालीन सार्वजनिक घोषणा और प्रदर्शन प्रणाली रूट मैप डिस्पले इन अटेनमेंट डिस्प्ले और संचार सुविधाओं से लैस एड्रेनो की ट्रेन में आधुनिक सुविधा होगी.

ट्रेन में होगा सीसीटीवी

साथ ही शौचालय प्लगइन प्रकार के जुड़े दरवाजे होंगे. ट्रेन में सीसीटीवी, फायर और स्मोक डिवाइस अग्निशमन यंत्र लगे होंगे. दिव्यांगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी. प्रत्येक 10 किलोमीटर पर स्टेशन की सुविधा होगी. ट्रेन में पुश बटन होगा, ट्रेन के सभी दरवाजों को खोलने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा भी ट्रेन में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जाएगा.

अलवर. जिले में एक बार फिर से रैपिड रेल प्रोजेक्ट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बीते दिनों देश में पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन के प्रथम लुक का अनावरण किया गया. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अलवर रूट पर दौड़ सकेगी. 2025 के बाद इस ट्रेन के अलवर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. दिल्ली से तीसरे चरण में यह ट्रेन अलवर पहुंचेगी.

अलवर में आरआरटीएस ट्रेन का काम होगा जल्द शुरू

अलवर में कई सालों से रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन आने की हलचल चल रही है. कई सरकारें आई और चली गई लेकिन यह प्रोजेक्ट फाइल से बाहर नहीं निकल पाया. हालांकि, दिल्ली मेरठ रोड पर काम शुरू हो चुका है. वहीं अलवर रुट की डीपीआर कई बार बदल चुकी है.

इसके रूट में भी कई बार बदलाव हुए हैं. शुरुआत में यह ट्रेन दिल्ली से अलवर आनी थी लेकिन केंद्र में सरकार बदलने के बाद इसका रूट दिल्ली से जयपुर कर दिया गया. कुछ साल पहले इसके रूट में फिर से बदलाव हुआ. दिल्ली से अलवर वायासोतानाला बहरोड़ होते हुए खैरथल और खैरथल से अलवर लाने की योजना तैयार की गई.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अलवर रोड पर दौड़ सकेगी. उसके हिसाब से ट्रेन का डिजाइन तैयार किया गया है. इस ट्रेन के 2025 के बाद अलवर पहुंचने की संभावना की जा रही है. दूसरे चरण में अलवर के शाहजहांपुर से होते हुए बहरोड़, सोतानाला तक पहुंचेगी. फिर तीसरे चरण में खैरथल से अलवर ट्रेन आएगी. 80 किलोमीटर लंबे दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ रूट शुरू होने में खासा समय लग गया. हालांकि, मेरठ रोड पर तेजी से काम शुरू हो चुका है.

अलवर न्यूज, Delhi -Alwar RRTS Train
ट्रेन दिल्ली से अलवर के बीच चलेगी

मेरठ रूट पर ट्रेन शुरू होने के बाद 60 मिनट में यह सफर पूरा हो सकेगा. साहिबाबाद से शताब्दी नगर गाजियाबाद साहिबाबाद दुहाई आरआरटीएस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरे जोरों पर है. 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड पर परिचालन 2023 से प्रस्तावित है. जबकि पूरे कॉरिडोर को 2025 में जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

इकोनॉमी के साथ बिजनेस क्लास की भी सुविधा

बता दें कि यह ट्रेन स्टेनलेस से बनी होगी, जो अन्य देशों की ट्रेनों में तुलना में हल्की होगी. पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी. प्रत्येक कोच में प्रवेश निकास के लिए प्लगइन प्रकार के तीन-तीन दरवाजे होंगे. बिजनेस क्लास कोच में दो-दो दरवाजे होंगे.

यह भी पढ़ें. कोरोना जागरूकता को लेकर सीएम गहलोत ने जन आंदोलन चलाने का लिया निर्णय

आरआरटीएस ट्रेन में ट्रांसफर आरामदायक सीटें, रैक, मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग प्वांइट, वाईफाई और अन्य सभी सुविधाएं होंगी. आपातकालीन सार्वजनिक घोषणा और प्रदर्शन प्रणाली रूट मैप डिस्पले इन अटेनमेंट डिस्प्ले और संचार सुविधाओं से लैस एड्रेनो की ट्रेन में आधुनिक सुविधा होगी.

ट्रेन में होगा सीसीटीवी

साथ ही शौचालय प्लगइन प्रकार के जुड़े दरवाजे होंगे. ट्रेन में सीसीटीवी, फायर और स्मोक डिवाइस अग्निशमन यंत्र लगे होंगे. दिव्यांगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी. प्रत्येक 10 किलोमीटर पर स्टेशन की सुविधा होगी. ट्रेन में पुश बटन होगा, ट्रेन के सभी दरवाजों को खोलने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा भी ट्रेन में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.