बानसूर (अलवर). बीरखाना मोहल्ले की नाइयों वाली गली में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने बानसूर जलदाय विभाग कार्यालय में आकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में पिछले 15 से 20 दिनों में पानी की किल्लत बनी हुई है. शिकायत के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सियाराम ने बताया कि बानसूर में काफी लाइने पुरानी हो चुकी हैं. जिनको बदलवाने का काम किया जा रहा है. सोमवार की रात तेज आंधी आने के कारण लाइट कटौती हो गई थी. जिसकी वजह से जलदाय विभाग की पानी की टंकी नहीं भर पाई. इस कारण पेयजल की किल्लत बन गई थी. आगे से सभी लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही पुरानी लाइनों को बदलकर नई लाइन बिछाई जा रही है. जिससे कि आगे भविष्य में पानी की किल्लत न हो सके.
यह भी पढ़ें. समाजसेवी हाजी रफत के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप
बता दें कि बानसूर कस्बे में कई वर्षों पुरानी पानी की लाइन होने के कारण कई मोहल्ले और गलियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसी को लेकर बानसूर कस्बे में जगह-जगह पाइप लाइन बदलने का कार्य किया जा रहा है. पाइप कार्य पूरा हो जाने के बाद कस्बे में पर्याप्त पानी मिल सकेगा.
मोहल्ले वासियों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत जलदाय विभाग सहायक अभियंता को कर चुके हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. मोहल्ले वासी दूरदराज से पानी लाकर कर रहे हैं.