अलवर. भीषण गर्मी के बीच अलवर में पानी के लिए मारामारी हो (Water Crisis in Alwar) रही है. पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. दिन भर खाली बर्तन लेकर लोग पानी के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर धक्के खाते हैं. परेशान लोगों ने सोमवार सुबह अलवर के जेल के चौराहे पर जाम लगा दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. कई घंटे तक जाम लगने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
अलवर शहर के वार्ड नंबर एक, दो और तीन में लंबे समय से लोगों को पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. परेशान स्थानीय लोगों ने पानी के लिए कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों को अवगत कराया है. पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण कई महीनों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी तरह से टैंकरों से काम चल रहा था. लेकिन अब टैंकर सप्लाई भी बंद हो गई है. परेशान लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से कई बार अवगत कराया, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
पढ़ें-Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम: पानी की समस्या से परेशान सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार सुबह जेल के चौराहे पर जाम लगा दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. प्रदर्शनकारी महिलाओं और आने जाने वाले लोगों के बीच कई बार कहासुनी हुई क्योंकि सुबह के समय लोग ऑफिस स्कूल और अन्य कामकाज के लिए जाते हैं और जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार और अलवर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
लोगों ने अपनी समस्या मीडिया के सामने रखी. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र (Women protest in Alwar) में लंबे समय से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. बच्चे और महिलाएं आसपास के ट्यूबवेल पर टंकी से पानी भरकर लाते हैं. लेकिन अब वो पानी भी बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोग मजदूरी और अन्य कामकाज के लिए जाते हैं. लेकिन पानी नहीं होने से लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसके चलते जीवन यापन में परेशानी हो रही है.
पढ़ें-हाथों में डंडा लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, जानिए क्यों
विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे सुध: स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार वो जलदाय विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं. इससे पहले भी उन्होंने जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था. उस समय भी जलदाय विभाग के अधिकारियों ने झूठा आश्वासन दिया. लेकिन अभी तक पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर अब पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो धरना जारी रखेंगे. बिजली, पानी, सड़क सभी का अधिकार है. पानी के इंतजाम करने में प्रशासन पूरी तरह से फेल है. अलवर में हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. ट्यूबवेल सूख रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.