अलवर. जिले के बगड़ तिराया थाने के नगली मेघा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई. आरोप है कि (Woman Murdered for Dowry in Alwar) अपराध छिपाने के लिए महिला के पैर के अंगूठे में कट लगा दिया ताकि शव देखकर ऐसा लगे कि किसी जंगली जीव के हमले से उसकी मौत हुई है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है.
बगड़ तिराया थाना अधिकारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि बरफीना (25) की गला घोट कर (Woman Death Shown as accident in Alwar) हत्या कर दी गई. सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने गले पर निशान देख शक हुआ. विवाहिता का रामगढ़ सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतका के भाई यूनुस खान पुत्र निजरू मेव निवासी बहादुरपुर की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें. जयपुर में 2 साल पहले हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
लाखों का दहेज : मृतक के भाई यूनुस ने रिपोर्ट में बताया कि 4 वर्ष पूर्व अप्रैल 2019 में महबूब पुत्र रुस्तम निवासी नंगली मेघा के साथ बहन बरफीना का निकाह हुआ था. दहेज में एक रॉयल इन्फिल्ड, दो लाख 51 हजार रुपये नगद, फ्रीज, कूलर, अलमारी, संदूक, ड्रेसिंग टेबल, वाशिंग मशीन, डबल बेड, सोफा सेट, 4 कुर्सी, एक किलो के चांदी के कड़े, 200 ग्राम हथफूल, 200 ग्राम पाजेब, 1 तोला सोने की कानो की बाली, 2 तोला सोने की हंसली, 2 तोला सोने का गुलीबंद, 1 तोला सोने का ताबीज व सभी परिवार वालो को 40 हजार रुपये के कपड़े सहित घरेलू चीजें भी दी गई थीं. फिर भी ससुराल वाले पांच लाख नकद व बोलेरो गाड़ी की मांग पर अड़े रहे.
फार्मासिस्ट से किया बीएड बहन का निकाह: पोस्टमार्टम कराने सीएचसी रामगढ़ पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनकी बहन बरफीना बीए बीएड पढ़ी थी. जिसका निकाह बगड़ तिराया निवासी मेडिकल दुकान संचालक नंगली मेघा निवासी महबूब पुत्र रुस्तम से किया गया. रिपोर्ट में मृतक बरफीना के पति महबूब, ससुर रूस्तम खां पुत्र छुट्टन, सास गफूंदी, देवर मौसम, आसम, अरसम, जेठ रहीस पुत्र रूस्तम मेव निवासी नंगली मेघा पर दहेज के लिए हत्या मामला दर्ज कराया है.
थाने पहुंची थी विवाहिता: रिपोर्ट में बताया गया कि ससुराल पक्ष लगातार बेटी के साथ मारपीट करता था. 5 दिसंबर को भी बरफीना का गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया. लेकिन किसी तरह वह चंगुल से बचकर बगड़ तिराया थाना पहुंची और घटना की शिकायत पुलिस को दी. लेकिन दोनों पक्षों के पहुंचने के बाद समझौता हो गया. इसके चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. रविवार की शाम बरफीना ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर आपबीती सुनाई थी. सोमवार को उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी पति महबूब को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.