बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के एक गांव में रेप के मामले में न्याय नहीं मिलने पर महिला के फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman committed suicide) करने के मामला प्रकाश में आया है. महिला ने मकान मालिक पर ही रेप का आरोप लगाया था. मामले की सूचना लगते ही बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. मामला रेप पीड़िता से जुड़ा होने के कारण भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली.
चार दिन पहले पीड़ित महिला ने अपने मकान मालिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि महिला की ओर से बहरोड़ पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज कराया गया था जिसमें 164 के बयान होने थे लेकिन पीड़िता की मां और आरोपी के बीच राजीनामे के लिए बातचीत चल रही थी. इस बीच बीती रात को पीड़िता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता यहां एक कंपनी में काम करती थी और आरोपी के घर में अपनी मां के साथ रहती थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच करेगी. जो भी जांच में सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.