ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में डिजिगांव और वाईफाई चौपाल का उद्घाटन - behror news

अलवर के बहरोड़ में डिजिगांव और वाईफाई चौपाल का उद्घाटन किया गया. इसमें जानकारी दी गई कि डिजिटल इंडिया अभियान में पंचायतों को वाईफाई सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा.

wifi chaupal behror, डिजिटल इंडिया, बहरोड़ न्यूज, behror news
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 2:07 AM IST

बहरोड़ (अलवर). मुंडावर के उलाहेड़ी गांव में आयोजित डिजिगांव और वाईफाई चौपाल के उद्घाटन किया गया. इसमें उलाहेड़ी गांव में ही जन्में टेलीकॉम इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री अमित यादव ने समारोह में आए. यादव ने जानकारी दी कि पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा.

कॅामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत शुरू हुए डिजिटल इंडिया अभियान में पंचायतों को वाईफाई सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो गया है. त्यागी बताते हैं कि वाई-फाई की सुविधा देने के लिए बीएसएनएल द्वारा कुछ पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो गया है. वहीं, कुछ पंचायतों में काम चल रहा है. सीएससी की टीम सर्वे कर रही है.

बहरोड़ में डिजिगांव और वाईफाई चौपाल का उद्घाटन

यह भी पढ़ें. बहरोड़ में 'स्वच्छता सैनिक सम्मान' का आयोजन

वहीं, सर्वे में यह देखा जा रहा है कि वाईफाई कनेक्टिविटी डिवाइस कहां-कहां लग गई है. बुधवार को लाहेड़ी गांव से यह शुरुआत की गई है. वाईफाई की सेवा लेने के लिए ग्रामीणों को कूपन खरीदने होंगे. गांवों में खुले सीएससी के जनसेवा केन्द्रों से यह कूपन ग्रामीण खरीद सकेंगे. इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस होगी. गांव में वाईफाई का दायरा एक किलोमीटर होगा. कोई भी व्यक्ति इन परिधि के भीतर कूपन खरीद कर इंटरनेट की सेवाएं पा सकेगा.

यह भी पढ़ें. अलवर के बानसूर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

सीएससी में मिलेगी यह सुविधा

कॅामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ जनता तक सुलभता से पहुंचाया जाएगा. इसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को ई गवर्नेस सेवाएं भी प्रदान की जाती है. सीएससी ग्रामीण भारत में कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और वित्तीय सेवाएं पहुंचा रही है.

बहरोड़ (अलवर). मुंडावर के उलाहेड़ी गांव में आयोजित डिजिगांव और वाईफाई चौपाल के उद्घाटन किया गया. इसमें उलाहेड़ी गांव में ही जन्में टेलीकॉम इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री अमित यादव ने समारोह में आए. यादव ने जानकारी दी कि पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा.

कॅामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत शुरू हुए डिजिटल इंडिया अभियान में पंचायतों को वाईफाई सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो गया है. त्यागी बताते हैं कि वाई-फाई की सुविधा देने के लिए बीएसएनएल द्वारा कुछ पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो गया है. वहीं, कुछ पंचायतों में काम चल रहा है. सीएससी की टीम सर्वे कर रही है.

बहरोड़ में डिजिगांव और वाईफाई चौपाल का उद्घाटन

यह भी पढ़ें. बहरोड़ में 'स्वच्छता सैनिक सम्मान' का आयोजन

वहीं, सर्वे में यह देखा जा रहा है कि वाईफाई कनेक्टिविटी डिवाइस कहां-कहां लग गई है. बुधवार को लाहेड़ी गांव से यह शुरुआत की गई है. वाईफाई की सेवा लेने के लिए ग्रामीणों को कूपन खरीदने होंगे. गांवों में खुले सीएससी के जनसेवा केन्द्रों से यह कूपन ग्रामीण खरीद सकेंगे. इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस होगी. गांव में वाईफाई का दायरा एक किलोमीटर होगा. कोई भी व्यक्ति इन परिधि के भीतर कूपन खरीद कर इंटरनेट की सेवाएं पा सकेगा.

यह भी पढ़ें. अलवर के बानसूर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

सीएससी में मिलेगी यह सुविधा

कॅामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ जनता तक सुलभता से पहुंचाया जाएगा. इसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को ई गवर्नेस सेवाएं भी प्रदान की जाती है. सीएससी ग्रामीण भारत में कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और वित्तीय सेवाएं पहुंचा रही है.

Intro:शहर में भले ही कुछ चुनिंदा स्थानों पर वाईफाई स्पाट बने हों, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब राजधानी के गांव-गांव वाई-फाई चौपाल बन जाएंगेBody:बहरोड-एंकर-शहर में भले ही कुछ चुनिंदा स्थानों पर वाईफाई स्पाट बने हों, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब राजधानी के गांव-गांव वाई-फाई चौपाल बन जाएंगे। ग्रामीण अपने गांव में ही बैठकर इंटरनेट के सहारे देश-दुनियां की जानकारियां हासिल कर सकेंगे। डिजीटल इंडिया के तहत हर पंचायत को वाईफाई बनाने की पहल शुरू हो गई है। ग्रामीणों को यह सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से मिलेगी, यह बात मुंडावर के उलाहेड़ी गांव में आयोजित डिजिगांव व वाईफ़ाई चौपाल के उद्घाटन समारोह में उलाहेड़ी गांव में ही जन्मे ज्वाइंट सेक्रेट्री टेलीकॉम गवर्नमेंट ऑफ इंडिया आईएएस अमित यादव ने कही। सीएससी के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत शुरू हुए डिजिटल इंडिया अभियान में पंचायतों को वाई-फाई सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। वह बताते हैं कि वाई-फाई की सुविधा देने के लिए बीएसएनएल द्वारा कुछ पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा कर दिया गया है और कुछ पंचायतों में काम चल रहा है, सीएससी की टीम सर्वे कर रही है। सर्वे में यह देखा जा रहा है कि वाई-फाई कनेक्टिविटी डिवाइस कहां -कहां लग गई है। आज जिले में उलाहेड़ी गांव से यह शूरुआत की गई है, वाईफाई सेवा लेने के लिए ग्रामीणों को लेना होगा कूपन वाईफाई की सेवा लेने के लिए ग्रामीणों को कूपन खरीदने होंगे। गांवों में खुले सीएससी के जन सेवा केन्द्रों से यह कूपन ग्रामीण खरीद सकेंगे। इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस होगी। गांवों में वाई फाई का दायर करीब एक किलोमीटर का होगा। कोई भी व्यक्ति इन परिधि के भीतर कूपन खरीद कर इंटरनेट की सेवाएं पा सकेगा।
*सीएससी में मिलेगी यह सुविधा* :-
कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ जनता तक सुलभता से पहुंचाया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को ई गवर्नेस सेवाएं भी प्रदान की जाती है। सीएससी ग्रामीण भारत में कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और वित्तीय सेवाएं पहुंचाई जा रही है। यहां पेन कार्ड, ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन, ऑनलाइन सेवाएं आज भी संचालित हो रही हैं। इस अवसर पर उलाहेड़ी गांव के निवासी रिटायर्ड आईएएस गणपतराम यादव, सीनियर जीएम BBNL के सुशील कुमार,अभिषेक सिंह CEO वाईफाई चौपाल इंडिया, CGM BBNL राजेश कुमार पंवार, SDM प्यारेलाल सुठवाल, CSC के स्टेट हेड आशीष पंवार, जिला प्रबंधक सीएससी चंद्रप्रकाश, जिला समन्वयक पुनीत भाटिया, सीएससी चैंपियन वीएलई रमेश कुमार, शैतान सिंह अध्यापक सहित अनेक ग्रामीण, महिलाएं व विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
byte_amit yadav _जॉइंट सेक्टरी टेलीकॉम इंडियाConclusion:सीएससी के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत शुरू हुए डिजिटल इंडिया अभियान में पंचायतों को वाई-फाई सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरे देश में करीब एक लाख पंचायतों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। वह बताते हैं कि वाई-फाई की सुविधा देने के लिए बीएसएनएल द्वारा कुछ पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा कर दिया गया है और कुछ पंचायतों में काम चल रहा है, सीएससी की टीम सर्वे कर रही है। सर्वे में यह देखा जा रहा है कि वाई-फाई कनेक्टिविटी डिवाइस कहां -कहां लग गई है। आज जिले में उलाहेड़ी गांव से यह शूरुआत की गई है, वाईफाई सेवा लेने के लिए ग्रामीणों को लेना होगा कूपन वाईफाई की सेवा लेने के लिए ग्रामीणों को कूपन खरीदने होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.