बानसूर (अलवर). बानसूर में एनएच 52 पर हरसोरा में बाईपास स्थित चौराहे पर जल जमाव की समस्या हो गया है. बाईपास के समीप स्थित स्कूल परिसर और एक होटल में पानी भर गया है. समस्या के चलते स्कूल में बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने समस्या को लेकर प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
दरअसल, एनएच- 52 के निर्माण के समय बानसूर कस्बे की जलनिकासी का नाला ब्लॉक हो गया था. जिसे बारिश से पहले खुलवाया नहीं जा सका. बारिश के बाद पानी कस्बे से बाहर नहीं निकल पा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोड निर्माण कार्य 31 मार्च 2019 को पूरा होना था लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से काम को बीच में छोड़ दिया गया है.
बानसूर कस्बे के जल निकासी का नाला ब्लॉक होने के चलते बारिश का पानी बाईपास के पास स्थित स्कूल के परिसर में घुस गया है. वहीं जलभराव से पास के एक दुकान की दीवार गिर गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या से बानसूर उपखंड अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. लेकिन अब तक स्थल पर स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. जिसके चलते गुरुवार को स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है. लोगों से प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है.