ETV Bharat / state

वार्ड पंच ने एलडीसी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, मामला पहुंचा थाने

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 10:37 PM IST

अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड की ग्राम पंचायत बर्डोद मुख्यालय पर हुई बैठक में हंगामे के दौरान एलडीसी पर वार्ड पंच को थप्पड़ (Ward Punch accuses LDC of slapping in behore) मारने का मामला सामने आया है. पुलिस थाने में शिकायत दी गई है.

Ward Punch accuses LDC of slapping in behore
वार्ड पंच ने एलडीसी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड की ग्राम पंचायत बर्डोद मुख्यालय पर हुई बैठक में हंगामा होने के बाद पंचायत में कार्यरत महिला एलडीसी सुनीता पर वार्ड पंच मनफूल सैनी को थप्पड़ मारने (Ward Punch accuses LDC of slapping in behore) का आरोप लगा है. घटनाक्रम के बाद पंचायत में हंगामा हो गया. वार्ड पंच मनफूल सैनी और दो महिला वार्ड पंचों ने बहरोड थाने में लिखित शिकायत दी है.

पंचायत की वार्ड पंच सुमित्रा मीणा, मंजू देवी ने बहरोड़ थाने में दिए शिकायत में आरोप लगाया कि गुरुवार को हुई बैठक के दौरान एलडीसी सुनीता ने वार्ड पंच मनफूल सैनी को थप्पड़ मार दिया. शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीच-बचाव के दौरान सरपंच ससुर छोटेलाल बर्डोदिया ने गाली-गलोच की है. मना करने पर सरपंच पूजा निंभोरिया, वार्ड पंच चरणसिंह ने धक्का मुक्की की. साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.

वार्ड पंच ने एलडीसी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

पढ़ें. भरतपुर: शराबी युवक ने की महिला रेडियोग्राफर से अभद्रता और मारपीट, मामला दर्ज

मामले में पीड़ित वार्ड पंच मनफूल सैनी ने भी बहरोड़ थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि बैठक के दौरान एलडीसी सुनीता के ड्यूटी पर नदारद रहने की शिकायत करने पर थप्पड़ मार दिया. आरोप है कि एलडीसी ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बहरोड़ शुणी लाल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड की ग्राम पंचायत बर्डोद मुख्यालय पर हुई बैठक में हंगामा होने के बाद पंचायत में कार्यरत महिला एलडीसी सुनीता पर वार्ड पंच मनफूल सैनी को थप्पड़ मारने (Ward Punch accuses LDC of slapping in behore) का आरोप लगा है. घटनाक्रम के बाद पंचायत में हंगामा हो गया. वार्ड पंच मनफूल सैनी और दो महिला वार्ड पंचों ने बहरोड थाने में लिखित शिकायत दी है.

पंचायत की वार्ड पंच सुमित्रा मीणा, मंजू देवी ने बहरोड़ थाने में दिए शिकायत में आरोप लगाया कि गुरुवार को हुई बैठक के दौरान एलडीसी सुनीता ने वार्ड पंच मनफूल सैनी को थप्पड़ मार दिया. शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीच-बचाव के दौरान सरपंच ससुर छोटेलाल बर्डोदिया ने गाली-गलोच की है. मना करने पर सरपंच पूजा निंभोरिया, वार्ड पंच चरणसिंह ने धक्का मुक्की की. साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.

वार्ड पंच ने एलडीसी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

पढ़ें. भरतपुर: शराबी युवक ने की महिला रेडियोग्राफर से अभद्रता और मारपीट, मामला दर्ज

मामले में पीड़ित वार्ड पंच मनफूल सैनी ने भी बहरोड़ थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि बैठक के दौरान एलडीसी सुनीता के ड्यूटी पर नदारद रहने की शिकायत करने पर थप्पड़ मार दिया. आरोप है कि एलडीसी ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बहरोड़ शुणी लाल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 21, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.