भीलवाड़ा : हरियाणा की झज्जर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में जिले के मांडल थाना क्षेत्र के आरजिया गांव में छापा मारा. हरियाणा पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा किया है. छापेमारी में झज्जर पुलिस के साथ स्थानीय मांडल थाना पुलिस भी मौजूद थी. झज्जर पुलिस के एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि हरियाणा में बहादुरगढ़ के एक व्यक्ति के साथ हुए साइबर फ्रॉड के मामले की छानबीन करते हुए हरियाणा पुलिस भीलवाड़ा जिले के आरजिया गांव में जाकिर नाम के व्यक्ति के घर पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि आरोपी घर पर नहीं मिला, लेकिन मौके पर भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामग्री बरामद हुई है.
भारी मात्रा में सामान जब्त : पुलिस की छापेमारी में करीब 10 लाख रुपए नकद, 27 स्मार्ट मोबाइल फोन, 3 कीपेड मोबाइल फोन, एक रुपए गिनने की मशीन, एक CCTV कैमरा, अलग-अलग विभागों की 27 मोहर, एक POS मशीन, एक हार्ड ड्राइव, करीब 68 ATM कार्ड बरामद हुआ है. साथ ही करीब 37 पैन कार्ड, 27 आधार कार्ड, 7 ड्राइविग लाइसेंस, 13 वोटर आईडी कार्ड, 1 गेमिंग सिस्टम मशीन, करीब 96 फोनपे स्कैनर, 17 सीडी, 30 फोनपे स्कैनर स्पीकर, 2 लैपटॉप, 1 टैब, चार पासपोर्ट, करीब 65 चेक बुक, 60 बैंक पास बुक, 56 मोबाइल सिम कार्ड, दो वॉकी-टॉकी सेट, 7 पेन ड्राइव के अलावा कई सामान बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें- डीग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 साइबर ठग गिरफ्तार - Big Action By Deeg Police
एटीएम पर लगाया था सीसीटीवी : झज्जर पुलिस के एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि इन आरोपियों ने अपने घर के पास ही स्थित एक एटीएम में खुद का सीसीटीवी कैमरा भी लगा रखा था, जिससे वहां होने वाले ट्रांजेक्शन पर ये नजर रख सकें. पुलिस अब एटीएम के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हरियाणा पुलिस ने गिरोह में शामिल अलवर जिले के रतन लाल को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस मांडल तक पहुंची. इस मामले को लेकर मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि हरियाणा पुलिस थाना क्षेत्र की आरजिया गांव निवासी दो सगे भाई जुवेल और जुबेर पुत्र जाकिर के यहां जांच करने पहुंची थी. मांडल पुलिस भी हरियाणा पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और आरोपियों के घर की तलाशी ली. पुलिस को इस दौरान काफी मात्रा में सामान मिला है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.