अलवर. धानका आदिवासी जनजाति उत्थान समिति की तरफ से विश्व धानका दिवस पर शुक्रवार को भोलेनाथ की बगीची में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शोभा यात्रा निकाली गई व उसके बाद एक सम्मेलन हुआ. इस मौके पर समाज के लोगों ने प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या सामने रखी. इस पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा की कांग्रेसी सरकार आम आदमी की सरकार है. उन्होने यह भी कहा की धानका समाज के प्रमाण पत्र नहीं बनाने वाले अधिकारियों को पाबंद किया जाएगा. जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनना एक बड़ी परेशानी है. इसके लिए जो अधिकारी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री को भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. समिति की ओर से शहर के मुख्य बाजारों में से होती हुई शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा को हरी झंडी रेखा राजू यादव ने दिखाई. शोभायात्रा में आदिवासी समाज की झांकियां व बैंड सहित सैकड़ों लोगों ने भी हिस्सा लिया.
पढ़ें : आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस की बैठक, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ पायलट दिल्ली रवाना
आयोजन समिति के पदाधिकारी मातादीन धानका ने बताया कि शोभायात्रा के समापन पर बगीची में एक सम्मेलन का आयोजन हुआ. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर शहर के विधायक संजय शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि समाज के हक की लड़ाई में वो हमेशा उनके साथ हैं. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो समाज के लोगों के साथ जयपुर पैदल कुच की जाएगी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. तो वहीं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया.