बहरोड़ (अलवर). बर्डोद कस्बे को नगर पालिका बनाने की मांग को कांग्रेस सरकार ने इस बजट में पूरा किया. इसके बाद आज बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का ग्रामीणों के द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया. इस पर आज दोपहर को बर्डोद पहुंचे बहरोड़ विधायक का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद भी दिया कि बर्डोद कस्बे को पिछले कई सालों से नगर पालिका बनाने की मांग को रखा गया था. इस पर कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है.
वहीं बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने बर्डोद नगर पालिका बनाए जाने पर गहलोत जी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी बात ध्यान में रखा और बर्डोद के ग्रामीणों की मांग को पूरा किया. साथ ही कांग्रेस सरकार विकास में पीछे नहीं है और मेरा पूरा ध्येय बहरोड़ में विकास की बहार लाना है. इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े.
यह भी पढ़ें- नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना
विधायक ने कहा कि मैंने जनता से जो वादे किए थे, उनको में पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं. बता दें कि गहलोत सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के बजट में बहरोड़ के बर्डोद कस्बे को नगर पालिका और गंडाला को उपतहसील बनाया गया है. इस पर लोगों ने आज यह कार्यक्रम रखा.