रामगढ़ (अलवर). जिले के मालाखेडा थाना इलाके के नावली ग्राम में बालक की हत्या मामले को लेकर इलाके के सर्वसमाज के लोग श्रम मंत्री टीकाराम जूली से सर्किट हाउस अलवर में मिले. मृतक बालक के परिजनों ने जांच से असंतुष्टि दिखाई. उन्होंने श्रम मंत्री से जांच को सही ढंग से कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
श्रम मंत्री से पीड़ित परिजनों ने उचित न्याय दिलवाने और हत्याकांड में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जाए. ताकि बच्चे के साथ हुए संगीन अपराध जैसा अपराध दुबारा ना हो सके.
पढ़ें: किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती
इस पर मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना क्रम में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको माफ नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अकबरपुर पुलिस चौकी में जो भी कर्मचारी दोषी होगा उसको भी तत्काल सस्पेंड किया जाएगा. इस दौरान समाज के अध्यक्ष प्रभु दयाल बैरवा, बसपा जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, राजेंद्र सरपंच सारंगपुरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
राजे और राठौड़ ने Tweet कर शहीद रोहिताश यादव को किया नमन..
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हवलदार रोहताश यादव शहीद हो गए. शहीद रोहिताश यादव अलवर के खेड़ा गांव के रहने वाले थे. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शहीद को नमन किया.