ETV Bharat / state

अलवर: ग्राम स्तरीय स्वच्छता कमेटी में बताया गया, सफाई किस तरह से कोरोना को रोकने में मददगार है

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:28 PM IST

अलवर जिले के रामगढ़ में आयोजित ग्राम स्तरीय स्वच्छता कमेटी में आशा सहयोगिनी को बताया गया कि कोरोना से लड़ाई में स्वच्छता किस तरह मददगार हो सकती है. साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए.

Asha Sahyogini,  Alwar News
स्वच्छता किस तरह से कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार है

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ उपखंड में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोरोना मरीज के घर और आस-पास के सुरक्षा इंतजामों का मंगलवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया. जिसके बाद एसडीएम ने कोरोना से रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच जुम्मा खां के अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय स्वच्छता कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कोविड-19 से किस तरह बचाव किया जाए, इसकी वर्कशॉप आयोजित की गई.

आशा सहयोगिनी को दी गई कोरोना मरीजों की निगरानी की जिम्मेदारी

बैठक में एसआरजी सदस्य डॉक्टर सुनीता ने बताया कि गांव की स्वच्छता कमेटी जिसमें आशा सहयोगिनी, एएनएम सचिव और सरपंच, वार्ड पंच शामिल हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आता है तो उसे होम आइसोलेट किया जाए. मरीज पर निगरानी भी कमेटी की ही जिम्मदारी है. साथ ही क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना देनी होगी.

पढ़ें: ओसियां में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, बैंकों पर लटके ताले

साथ ही आशा सहयोगिनी को बताया गया कि स्वच्छता किस तरह से कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो सकती है. अब आशा सहयोगिनियों को अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने को कहा गया है. वहीं, एसडीएम कैलाशचंद शर्मा भी कमेटी की बैठक में पहुंचे. उन्होंने किस तरह से कोरोना से बचा जाए और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ उपखंड में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोरोना मरीज के घर और आस-पास के सुरक्षा इंतजामों का मंगलवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया. जिसके बाद एसडीएम ने कोरोना से रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच जुम्मा खां के अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय स्वच्छता कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कोविड-19 से किस तरह बचाव किया जाए, इसकी वर्कशॉप आयोजित की गई.

आशा सहयोगिनी को दी गई कोरोना मरीजों की निगरानी की जिम्मेदारी

बैठक में एसआरजी सदस्य डॉक्टर सुनीता ने बताया कि गांव की स्वच्छता कमेटी जिसमें आशा सहयोगिनी, एएनएम सचिव और सरपंच, वार्ड पंच शामिल हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आता है तो उसे होम आइसोलेट किया जाए. मरीज पर निगरानी भी कमेटी की ही जिम्मदारी है. साथ ही क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना देनी होगी.

पढ़ें: ओसियां में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, बैंकों पर लटके ताले

साथ ही आशा सहयोगिनी को बताया गया कि स्वच्छता किस तरह से कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो सकती है. अब आशा सहयोगिनियों को अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने को कहा गया है. वहीं, एसडीएम कैलाशचंद शर्मा भी कमेटी की बैठक में पहुंचे. उन्होंने किस तरह से कोरोना से बचा जाए और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.