किशनगढ़बास (अलवर). कस्बे में चोरी करने के आरोप मे 3 महिलाओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बेरहमी से घसीटा और थाने तक ले गए. इलाके के तोप सर्किल पर इन तीन महिलाओं को लोगों ने चोर-चोर कह कर पकड़ लिया और मुख्य बाजार तक घसीटते हुए ले गए. इन तीन महिलाओं में एक महिला की गोद में एक मासूम बालक भी था. जिस पर भी लोगों को दया नहीं आई.
पढ़ें: स्पेशलः महिला दिवस से अनजान कचरे के बीच यूं ही गुजर जाता है इन महिलाओं का दिन
बता दें कि बारां जिले की रहने वाली बताई जा रही इन महिलाओं को कस्बे के खुराना मार्केट में रेडीमेड की दुकान पर खरीददारी के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि दुकान में लगे सीसीटीवी में इनकी चोरी करते हुए तस्वीरें कैद हो गई. जिसके बाद महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने सीसीटीवी को देखा तो महिलाओं को कपड़ा चोरी करते हुए दिखाई दी. जिसके तुरंत बाद दुकानदार और आस-पास के लोगों ने महिलाओं की तलाश कर उन्हें घसीटे हुए बेहरमी से थाने ले गए.
पढ़ें: महिला दिवस विशेष:अनिला जैन के हौसलों की कहानी...विकलांगता जिसके लिए अभिशाप नहीं
एक तरफ पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है और वहीं दूसरी ओर अलवर की ये घटना शर्मासार कर देने वाली है. अगर किसी ने कोई गुनाह किया भी है तो भीड़ उसको कैसे न्याय दे सकती है और इस तरह से भीड़ का बेरहम चेहरा खौफनाक है. कहा जाता है कि जहां नारी का सम्मान है, वहां संस्कृति का उत्थान है, हमारे देश की संस्कृति भी महिलाओं के सम्मान की है. ऐसे में अलवर की ये घटना समाज के दूसरे चेहरे को दर्शा रही है.