अलवर. शहर की पॉश आवासीय कॉलोनी में लोगों ने चोरी करते हुए व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसका वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना सोमवार की बताई जा रही है.
अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र की राजपूत छात्रावास के पीछे विकास कालोनी में चोरी की नीयत से घर में घुसे एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लात-घूंसे और चप्पल से चोर की जमकर पिटाई कर दी. घटना क्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अप्लोड कर दिया.
पढ़ें. भीड़ के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, हुई जमकर धुनाई...देखें VIDEO
वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोर को अपने कब्जे में लिया. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को उसके पास से गाड़ी के कई नंबर प्लेट, चाकू व अन्य सामान मिला है. इसके आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये दिखा वीडियो में : वीडियो में स्थानीय लोग चोर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति घर से गैस सिलेंडर चोरी करने की नीयत से घुसा था, लेकिन लोगों के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.