अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक में पेट्रोल डलवा कर वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद आसपास के राहगीरों ने घायल व्यक्ति को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
अलवर शहर के थाने के सहायक उप निरीक्षक पांचू राम ने बताया कि मृतक दौलत राम योगी निवासी शिव कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला था. वह अपनी बाइक में 200 फुट रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के आने के बाद थाना पुलिस की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
पिकअप और बाइक की भिड़ंत, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत...
भरतपुर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर नगर खेड़ली रोड पर पिकअप और बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार बुजुर्ग घायल हो गया. जिसको पुलिस और आसपास के राहगीरों द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. गुरुवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
पढ़ें- बहाने से घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर मारपीट कर लूट लिए पैसे...हनी ट्रैप का मामला दर्ज
नगर थाने के हेड कांस्टेबल जीतराम ने बताया कि मृतक बुजुर्ग रमाशंकर निवासी कस्बा नगर का रहने वाला था. वह अपनी बाइक लेकर बगीची से खेड़ली रोड होते हुए नगर अपने घर लौट रहा था. तभी तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जीतराम ने बताया कि बुजुर्ग ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और पिकअप को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.