अलवर. राजस्थान को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है. दिल्ली अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है. ईटीवी भारत के कैमरे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते दिखाई दी. पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद जयपुर से नई दिल्ली के बीच रवाना हुई वंदे भारत में लोग वीडियो और फोटो लेते नजर आए.
दिल्ली जयपुर अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग स्टेशनों पर मौजूद रहे. पहली बार वनदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने वाले लोको पायलट के केबिन में ईटीवी भारत का कैमरा पहुंचा. इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी. इस दौरान स्टाफ ने कहा कि ट्रेन अपने निर्धारित अधिकतम रफ्तार पर दौड़ रही है. केबिन में लोको पायलट के अलावा रेलवे का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा.
पढ़ें. राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन में जनरल बोगी जैसे हालात, रेवाड़ी में बिना अनुमति घुसी भीड़
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जून माह के अंत तक ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. रेलवे की तरफ से अभी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का ट्रायल चल रहा है. ट्रेन की रफ्तार बढ़ने में एक साल का समय भी लग सकता है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर घुमाव ज्यादा है इसलिए अभी ट्रेन की रफ्तार कम रखी गई है, लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार को बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें. Vande Bharat Express को पहनाया सियासी चोला, यात्रियों से ज्यादा BJP उठा रही फायदा
स्कूली बच्चों ने भी लिया सफर का आनंद
वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले दिन के सफर में स्कूली बच्चों को भी यात्रा करने का मौका मिला. इस दौरान गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी जंक्शन से स्कूली बच्चों को ट्रेन में सफर का मौका मिला. इस दौरान स्कूली बच्चे खाते खुश दिखाई दिए.