बानसूर (अलवर). क्षेत्र में रविवार को उपसरपंच पद के लिए मतदान हुआ. जहां बानसूर की ग्राम पंचायत शाहपुर में नवनिर्वाचित पंचों ने उपसरपंच पद के चुनाव में जोरदार हंगामा कर दिया. पंचों ने उपसरपंच पद को निर्विरोध करने को लेकर हंगामा कर दिया.
पंचों का आरोप है कि उपसरपंच पद के लिए मतदान में बिना वार्ड पंचों को बताए सभी के हस्ताक्षर करवा लिए गए हैं. जिसमें वार्ड पंचों के साथ आए ग्रामीणों और समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान महिला वार्ड पंचों ने भी मनमानी का आरोप लगाया. सूचना पर बानसूर तहसील दार जगदीश बैरवा और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामला शांत करवाया.
वहीं, भीड़ प्रशासन की मौजूदगी में जमकर कोविड-19 की धज्जियां उड़ाई. बाकी सभी जगह पर उपसरपंच पद के मतदान पुलिस प्रशासन की देखरेख में करवाए गए. बता दें कि 4 अक्टूबर को 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के प्रत्याशी चुने गए थे. इसके दूसरे दिन वार्ड पंचों की मौजूदगी में उपसरपंच पद के लिए मतदान वार्ड पंचों द्वारा किया जाता है.
प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक वोट डाले जाते हैं. उसी को उपसरपंच बना दिया जाता है, लेकिन शाहपुर में यह मामला अलग देखने को मिला. जहां वार्ड पंच भी कह रहे हैं अपनी मर्जी से उपसरपंच बनाया गया है. जबकि वार्ड पंचों में सभी के हस्ताक्षर ले लिए गए, लेकिन वोटिंग नहीं करवाई गई. सरपंच और पोलिंग पार्टी ने अपनी मर्जी से ही उपसरपंच चुन लिया.
पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा प्रकरण: वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर अब तक 97 उपद्रवी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
वहीं, ग्रामीणों और वार्ड पंचों ने मतदान बूथ पर जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया. इसकी सुचना लगते ही भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और कहा कि इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कही और मामला शांत करवाया. बता दें कि इससे पूर्व भी इसी ग्राम पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी महिला का नामांकन वापस लेने को लेकर भी बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था.