अलवर. जिले में होली को लेकर शनिवार को नानकशाही स्वांग निकाला गया, जिसमें सेठ सेठानी बाजार में तगादा करने यानी कि बकाया वसूली को निकलते हैं. सेठानी ऊंट पर बैठी शहर की रंगत देखती चल रही थी तो वहीं सेठ जी मुनीम के साथ हाथ में बहीखाता लेकर चल रहे थे.
इस दौरान सेठ जी ने बाजार में दुकानदारों के पास पहुंच कर उनसे तगादा किया. बता दें कि पहल सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकाला गया यह नानकशाही स्वांग स्कीम नंबर 1 हीरा बाबा मंदिर से प्रारंभ हुआ. वहीं, स्वांग को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
संस्था अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि यह एकमात्र ऐसा स्वांग है, जो अलवर वासियों को होली के दिनों की याद दिलाता है. होली पर स्वाग निकालने की यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है. पहल सेवा संस्थान की ओर से प्रत्येक वर्ष होली से पूर्व नानकशाही सेठ-सेठानी का स्वांग निकाला जाता है. इस तरह पूरे शहर में होली का धमाल चलता रहता है. वहीं, वेशभूषा संवाद अदायगी और हाव-भाव की इस परंपरा को और चार चांद लगा देते हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर: रीट परीक्षा-2021 हुई स्थगित, अब 20 जून को होगी परीक्षा
बता दें कि इस दौरान जैसे ही सेठ जी अपनी जेठानी को लेकर शहर में तगादा करने निकले तो लोग उनके संवाद सुनने को रुक गए. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस बार सेठ सेठानी मुनीम और फकीर के साथ डॉक्टर दिखाई दिया, जो कोरोना से बचाव के लिए आमजन से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा था. इस दौरान संस्था सदस्यों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.