ETV Bharat / state

समय आ गया है कि कांग्रेस को सबक सिखाया जाए : केंद्रीय मंत्री डॉ. शर्मा

अलवर के मुंडावर में विजय संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए जनसमर्थन जुटाया.

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 12:08 AM IST


अलवर. जिले के मुंडावर में विजय संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश को भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया, वे लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ईमानदार चौकीदार के रूप में काम कर रहे हैं, उनको कांग्रेस पार्टी के लोग चोर कहते हैं. अब समय आ गया है कि इन लोगों को सबक सिखाया जाए. अभी तक इनकी संख्या 44 थी, लेकिन अब गिनने में भी नहीं आएगी.

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

जिले के मुंडावर में भाजपा के संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसमें देश के पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने आप को अंबेडकर का मसीहा मानती है. लेकिन उन्होंने अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया. जबकि भाजपा ने अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थानों को डेवलप करके उनको एक नई पहचान दिलवाई.

उन्होंने दलित वर्ग को साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित मुस्लिम सहित सभी समुदाय को साथ लेकर चलते हैं. जबकि कांग्रेस परिवारवाद पर काम करती है.


अलवर. जिले के मुंडावर में विजय संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश को भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया, वे लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ईमानदार चौकीदार के रूप में काम कर रहे हैं, उनको कांग्रेस पार्टी के लोग चोर कहते हैं. अब समय आ गया है कि इन लोगों को सबक सिखाया जाए. अभी तक इनकी संख्या 44 थी, लेकिन अब गिनने में भी नहीं आएगी.

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

जिले के मुंडावर में भाजपा के संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसमें देश के पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने आप को अंबेडकर का मसीहा मानती है. लेकिन उन्होंने अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया. जबकि भाजपा ने अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थानों को डेवलप करके उनको एक नई पहचान दिलवाई.

उन्होंने दलित वर्ग को साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित मुस्लिम सहित सभी समुदाय को साथ लेकर चलते हैं. जबकि कांग्रेस परिवारवाद पर काम करती है.

Intro:अलवर के मुंडावर में विजय संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है। ऐसे लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं। देश के प्रधानमंत्री ईमानदार चौकीदार के रूप में काम कर रहे हैं। उनको यह लोग चोर कहते हैं। अब समय आ गया है जब इन लोगों को सबक सिखाया जाए। अभी तक इनकी संख्या 44 थी, लेकिन अब गिनने में भी नहीं आएगी।


Body:अलवर के मुंडावर में भाजपा के संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भाजपा के विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसमें देश के पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने आप को अंबेडकर का मसीहा मानती है।

लेकिन उन्होंने अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया। जबकि भाजपा ने अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थानों को डेवलप करके उनको एक नई पहचान दिलवाई। उनमें जहां अंबेडकर ने शिक्षा ली थी व अंबेडकर जहां रहते थे। उन्होंने जहां काम किया था, सभी जगहों को एक पहचान दिलाई। शर्मा ने कहा कि दलितों की बेटी को हम अपनी बेटी मानते हैं व सम्मान देते हैं। भाजपा ने देश को बांटने का काम नहीं किया है।

जबकि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित मुस्लिम सहित सभी समुदाय को साथ लेकर चलते हैं। वो कहते हैं कि 130 करोड़ लोग मेरा परिवार है। जबकि कांग्रेस का परिवार सबको नजर आता है। कांग्रेस पार्टी केवल परिवारवाद पर काम करती है। कांग्रेस कुछ परिवारों को संरक्षण देती है। तो वहीं गांधी परिवार ही कांग्रेस में सर्वे सर्वा है।


Conclusion:उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनको पर्यटन मंत्रालय मिला। तो पहली बार उनके सामने 4 हजार 200 करोड रुपए की फाइल साइन होने के लिए आई। फाइल पर रकम देखकर उनके हाथ से पेन गिरने लगा। क्योंकि उन्होंने पहली बार इतनी बड़ी रकम लिखी हुई देखी थी। तो वहीं फाइल के हस्ताक्षर के समय विभाग के कर्मचारियों ने कहा था कि सर आप से पहले इस मंत्रालय की मंत्री जयंती नटराजन थी।

वो सभी योजनाओं पर जयंती टैक्स लगती थी। किसी पर एक पर्सेंट तो किसी पर दो पर्सेंट जयंती टैक्स लगता था। महेश शर्मा ने कहा कि मंत्रालय के अंतिम दौर के दौरान उन्होंने 9 लाख 56 हजार करोड़ तक की योजना की फाइलों को साइन किया है। उसके हिसाब से 2 प्रतिशत 18 करोड रुपए की राशि बनती है। लेकिन भाजपा ने केवल देश को आगे बढ़ाने देश के विकास की बात कही है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश को भ्रष्टाचार की आग में झोंका है। वो लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश के ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहते हैं। वो प्रधानमंत्री जिस को पूरा विश्व सम्मान देता है व उनकी ताकत मानता है।

ऐसे में अब समय आ गया है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों को उनकी औकात दिखानी चाहिए। अभी तक देश में कांग्रेस के 44 सांसद
थे। लेकिन इस बार उनकी संख्या गिनती में भी नहीं आएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.