बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के भीटेड़ा गांव में बाबा खेतानाथ महिला महाविद्यालय के छात्रावास का रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान में अपराध और महिला अत्याचार पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है. अलवर में महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री के बहरोड़ आने के दौरान (Bhupendra Yadav in Behror) राजस्थान हरियाणा बॉर्डर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक स्वागत किया गया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान के अंदर कानून नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्थान में लगातार क्राइम बढ़ रहा है औऱ उसमें भी अलवर शीर्ष पर है. अब राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और इसलिए भाजपा आगामी 2023 में सरकार बनाने जा रही है.
पढ़ें. जोशी ने पूछा शेखावत से सवाल- ERCP का शिलान्यास राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के रूप में कब करवा रहे हैं ?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 1 साल में जिस तरह अलवर में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं हैं, उससे तो यही लगता है कि राजस्थान में अब आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. चाहे वह मूक बधिर बालिका से रेप का मामला हो या फिर थानागाजी जैसा कांड हो. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाने में नाकाम रही है. मंत्री ने कहा कि अब बहरोड़ का युवा भटक रहा है और क्राइम की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में युवाओं से अपील है कि युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बहरोड़ का नाम रोशन करना चाहिए न कि अपराध के क्षेत्र में. इस दौरान अलवर सांसद बाबा बालक नाथ, मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, रामहेत यादव, मामन सिंह, हेम सिंह भड़ाना, मोहित यादव, संदीप यादव सहित बीजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे.