अलवर. जन आक्रोश सभा में केंद्रीय संस्कृति व संसदीय मामलात मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया (Arjun Ram Meghwal targets Gehlot government) है. उन्होंने कहा कि गहलोत को केवल अपनी कुर्सी से प्यार है. इस सरकार में सभी विधायक मुख्यमंत्री हैं. गहलोत व सचिन पायलट की लड़ाई में जनता परेशान है. गहलोत ने बजट को पहले ही लीक कर दिया है, जो पूरी तरह से गलत है.
भाजपा की जन आक्रोश यात्रा व आम सभा मालाखेड़ा में हुई. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ब्रेक लगा रही है. इसलिए सरकार डबल इंजन की चाहिए, जो नरेंद्र मोदी की नीतियों को धरातल पर तेजी से उतार सके और जनता को राहत मिल सके. वहीं बीजेपी प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि मालाखेड़ा जमीन का मुद्दा में विधानसभा में उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दादा की पुण्यतिथि नहीं मानते. 2023 के होने वाले चुनाव में राजस्थान में भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मेघवाल का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- नहीं संभल रहा प्रदेश तो छोड़ दें कुर्सी
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के हालात खराब हैं. कांग्रेस के नेता प्रदेश को लूटने में लगे हैं. जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. राहुल गांधी यात्रा निकालने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं. सरकार केवल झूठे वादे करने में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने विधायक व मंत्रियों को खुश करने में लगी है. उनको लूट का अधिकार दिया हुआ है. अलवर क्राइम की कैपिटल बन चुका है. खुलेआम लूटपाट और गोलीबारी हो रही है. लेकिन सरकार अपनी आंख बंद करके बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा आम जनता की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.