ETV Bharat / state

अलवर: टू-व्हीलर को टक्कर मारने के बाद नाले में जा गिरी बेकाबू कार, घटना CCTV में कैद - टू-व्हीलर हादसा न्यूज

अलवर में बेकाबू कार ने पहले तो बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद एक स्कूटी चालक को भी टक्कर मार कर घायल कर दिया. बेकाबू कार यहीं नहीं रुकी और खुद भी नाले जा गिरी. जिसके बाद आमजन की मदद से कार सवार लोगों को निकाल लिया गया.

Car accident news alwar, कार दुर्घटना न्यूज अलवर
अलवर नाले में जा गिरी बेकाबू कार
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:52 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीडी कॉलेज के पास तेज गति से आ रही कार असंतुलित होकर नाले में जा गिरी. बेकाबू कार ने नाले में गिरने से पूर्व एक बाइक सवार और स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. उसके बाद कार नाले में जा गिरी. कार के नाले में गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार में सवार लोगों को आमजन की मदद से नाले से बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों के मामूली चोट आई है. घटना के समय कार में 5 लोग सवार थे.

अलवर नाले में जा गिरी बेकाबू कार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक पीछे दो बाइकों को टक्कर मारकर तेज गति से भागने की कोशिश कर रहा था. तभी कार का बैलेंस बिगड़ गया, और आगे जाकर नाले में जा गिरी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और ट्रैफिक इंचार्ज मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना नाले के पास बने घर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

यातायात इंचार्ज रामेश्वर दयाल ने बताया कि मुझे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि जीडी कॉलेज के पास एक गाड़ी नाली में गिरी हुई है. मैं यहां मौके पर आया और लोगों की मदद से गाड़ी में कोई इंजर्ड इंसान तो नहीं है. इसलिए मैंने 2 लोगों को नाले में गिरी कार के अंदर उतारा. जिसमें कोई भी नहीं था और गाड़ी खाली थी. गाड़ी के अंदर से 2 मोबाइल और 1 बैग, 1 पावर बैंक और दो नोटबुक मिली है, जिनको बरामद कर लिया है. गाड़ी चालक और उसके साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये.

पढ़ें- जयपुर में पालिका प्रशासन की सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई, फल और सब्जियों के ठेले जब्त

ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि गाड़ी चालक दो बाइकों को पीछे टक्कर मार कर भाग रहा था. तभी कार असंतुलित होकर नाले में जा गिरी. गाड़ी नंबर सर्च करने पर पता चला कि गाड़ी किसी मोहित खंडेलवाल के नाम पर है, और वह बानसूर का रहने वाला है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीडी कॉलेज के पास तेज गति से आ रही कार असंतुलित होकर नाले में जा गिरी. बेकाबू कार ने नाले में गिरने से पूर्व एक बाइक सवार और स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. उसके बाद कार नाले में जा गिरी. कार के नाले में गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार में सवार लोगों को आमजन की मदद से नाले से बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों के मामूली चोट आई है. घटना के समय कार में 5 लोग सवार थे.

अलवर नाले में जा गिरी बेकाबू कार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक पीछे दो बाइकों को टक्कर मारकर तेज गति से भागने की कोशिश कर रहा था. तभी कार का बैलेंस बिगड़ गया, और आगे जाकर नाले में जा गिरी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और ट्रैफिक इंचार्ज मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना नाले के पास बने घर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

यातायात इंचार्ज रामेश्वर दयाल ने बताया कि मुझे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि जीडी कॉलेज के पास एक गाड़ी नाली में गिरी हुई है. मैं यहां मौके पर आया और लोगों की मदद से गाड़ी में कोई इंजर्ड इंसान तो नहीं है. इसलिए मैंने 2 लोगों को नाले में गिरी कार के अंदर उतारा. जिसमें कोई भी नहीं था और गाड़ी खाली थी. गाड़ी के अंदर से 2 मोबाइल और 1 बैग, 1 पावर बैंक और दो नोटबुक मिली है, जिनको बरामद कर लिया है. गाड़ी चालक और उसके साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये.

पढ़ें- जयपुर में पालिका प्रशासन की सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई, फल और सब्जियों के ठेले जब्त

ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि गाड़ी चालक दो बाइकों को पीछे टक्कर मार कर भाग रहा था. तभी कार असंतुलित होकर नाले में जा गिरी. गाड़ी नंबर सर्च करने पर पता चला कि गाड़ी किसी मोहित खंडेलवाल के नाम पर है, और वह बानसूर का रहने वाला है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.