बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव गिरूडी में एक 2 वर्षीय बच्चा जतिन पानी के टैंक में गिर जाने से मौत हो गई. घर के आंगन में बना हुआ था पानी का टैंक में ढक्कन नहीं लगा होने के कारण बच्चे की गई चली जान. बालक अपने घर में खेलते वक्त पानी के टैंक के पास पहुंच गया और टैंक में ढक्कन नहीं होने के कारण बच्चा का टैंक में गिर गया और पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई.
वहीं, काफी देर तक परिजनों ने बच्चे को ढूंढने का प्रयास नहीं किया. अक्सर गांवों में बच्चे बाहर खेलते रहते हैं, जिसके कारण परिजनों को पता नहीं चल पाता. बच्चा पानी के टैंक में गिर गया, जिसके कुछ देर बाद बच्चे को तलाशा गया तो बच्चा पानी के टैंक में गिरा हुआ था. वहीं, सूचना पर रोटी बैंक के एंबुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखकर बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : Tragic Accident in Banswara: मिट्टी के नीचे दबने से एक मासूम सहित दो की मौत, एक की हालत गंभीर
वहीं, मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर गिरूडी हल्का पटवारी अतुल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पटवारी अतुल कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत जो भी मदद होगी, वह परिवार को दिलाने की कोशिश की जाएगी. मासूम जतिन के पिता देवेंद्र मेघवाल मजदूरी का कार्य करता है. उनका एक ही पुत्र था जतिन, जिसका खेलते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और आसपास के पड़ोसी परिजनों का ढांढस बंधाने में लगे हैं.