बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर हाईवे पर रविवार की सुबह नीमराणा मोड़ के नजदीक दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत हो जाने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंस जाने से नीमराणा पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग केबिन में फंसे चालक को निकालने का प्रयास कर रही है. मोके पर मौजूद लोगो ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की एक और ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया. पीछे से आ रहे कोयले से भरे दूसरे वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाद चालक केबिन में फंस गया. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत,3 गंभीर घायल
पुलिस प्रशासन जाम को खुलवाने मे जुटा हुआ है. नीमराणा पुलिस थाने के हेडकोंस्टेबल रमन कुमार ने बताया की आज सुबह भिवाड़ी कंट्रोल से सूचना मिली कि नीमराणा पुलिया के पास दुर्घटना हो गया है. मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि एक डम्पर खराब खड़ा था. ट्रेलर जो जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था उसका संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकरा गया. उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.
भीषण हादसे के बाद ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया. जिसको क्रेन की सहायता से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही जाम हाईवे को खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया.