ETV Bharat / state

राजगढ़ में कंटेनर ने ट्रक में मारी टक्कर, कंटेनर पर सवार दो लोग घायल - सड़क हादसे में घायल

राजगढ़ के टहला चौराहा पर कंटेनर ने ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से अलवर रेफर कर दिया गया है.

Rajgarh news, Container collided with truck
राजगढ़ में कंटेनर ने ट्रक में मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:07 PM IST

राजगढ़ (अलवर). सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित टहला चौराहा पर सड़क पर खड़े ट्रेलर में कन्टेनर ने टक्कर मार दी, जिससे कन्टेनर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कन्टेनर के केबिन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल कर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया है.

घायल साहिल ने बताया कि वह और उसका साथी सरीफ सिकंदरा चौराहे से कंटेनर में बैठकर अलवर जा रहे थे कि रास्ते में राजगढ़ के टहला बाईपास चौराहे पर सड़क पर खड़े ट्रेलर को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पहाड़ी भरतपुर निवासी साहिल (28 वर्ष) पुत्र इसरा खान और सरीफ पुत्र गुड्डा खान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया है.

राजगढ़ में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के राजगढ़ ब्लाक के तीनों मंडलों की ओर से जनता का विश्वास खो चुकी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और कृत्यों, महिला अत्याचार, कर्जमाफी, बेरोजगारी, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, अवैध वीसीआर, झूठी बजट घोषणाओं सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के गणेश पोल से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और संयोजक प्रमोद विजय के नेतृत्व में रैली निकाली. रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सामने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया.

राजगढ़ में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

इस दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. उपखंड कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों और स्थानीय मांगों को लेकर तहसीलदार बाबूलाल मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व गणेश पोल पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर भाजपा नेता विजय समर्थ लाल मीणा, मंडल प्रभारी मुकेश चौहान, जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़, राजगढ़ मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजगढ़ (अलवर). सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित टहला चौराहा पर सड़क पर खड़े ट्रेलर में कन्टेनर ने टक्कर मार दी, जिससे कन्टेनर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कन्टेनर के केबिन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल कर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया है.

घायल साहिल ने बताया कि वह और उसका साथी सरीफ सिकंदरा चौराहे से कंटेनर में बैठकर अलवर जा रहे थे कि रास्ते में राजगढ़ के टहला बाईपास चौराहे पर सड़क पर खड़े ट्रेलर को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पहाड़ी भरतपुर निवासी साहिल (28 वर्ष) पुत्र इसरा खान और सरीफ पुत्र गुड्डा खान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया है.

राजगढ़ में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के राजगढ़ ब्लाक के तीनों मंडलों की ओर से जनता का विश्वास खो चुकी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और कृत्यों, महिला अत्याचार, कर्जमाफी, बेरोजगारी, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, अवैध वीसीआर, झूठी बजट घोषणाओं सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के गणेश पोल से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और संयोजक प्रमोद विजय के नेतृत्व में रैली निकाली. रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सामने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया.

राजगढ़ में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 193 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

इस दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. उपखंड कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों और स्थानीय मांगों को लेकर तहसीलदार बाबूलाल मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व गणेश पोल पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर भाजपा नेता विजय समर्थ लाल मीणा, मंडल प्रभारी मुकेश चौहान, जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़, राजगढ़ मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.