अलवर. जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कराने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा फायरिंग करने से एक व्यक्ति को गोली लगी है. जिसको अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि झगड़े में घायल हुए अन्य 4 लोगों का टपूकड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
झगड़े में पैर में गोली लगने से घायल हुए टपूकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालावास गांव के जिलामुद्दीन का अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में इलाज जारी है. टपूकड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पीड़ित जिलामुद्दीन का कहना है कि उसने गांव के ही रसीद खान से एक प्लाट का सौदा किया था. प्लाट के एवज में 1 लाख रुपए और 300 ग्राम चांदी उसे दी थी. लेकिन जब कागजी कार्रवाई की बात आई, तो उसने आनाकानी शुरू कर दी, और रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था. इस बात को लेकर पिछले महीने जिलामुद्दीन ने समाज के पंचों के साथ ग्रामीणों की पंचायत बुलाई. लेकिन रसीद फिर भी नहीं माना और पैसे देने से मना कर रहा है.
पढ़ें- धौलपुरः इनामी बदमाश श्याम तिवारी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
रविवार को भी ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई. उसके बाद भी रसीद नहीं माना और रसीद का लड़का सेरून ने उनके घर आकर झगड़ा किया और दोनों पक्षों में झगड़ा के बाद सैरून घर की छत पर आकर गोली चलाई. जो जिलामुद्दीन के पैर में गोली लगी है. जिसको पहले टपूकड़ा थाने लेकर गए, जहां से अलवर रेफर कर दिया.
इस संबंध में टपूकड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में घायल का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार 4 लोग घायल हुए थे. लेकिन इनके छोटी मोटी चोट लगी है.