रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे के पास दो बच्चियों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों चचेरी बहने घर के पास से ही जा रहे रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तभी मालगाड़ी आ गई और दोनों बच्चियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों बच्चियों के शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
एएसआई सूबे सिंह यादव ने बताया कि सोफिया(3) और जोया (2) का घर पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्ची के पिता रमजान ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे पत्नी रुबीना अपनी सास एमना को दिखाने के लिए रामगढ़ के लिए घर से निकली तो 3 वर्षीय बेटी सोफिया उसके भाई तालीम की ढाई वर्षीय बेटी जोया साथ चलने की जिद करने लगी. जिस पर पत्नी रुबीना दोनों बेटियों को कुछ पैसे देकर सास को लेकर घर से चली गई.
पढ़ें: Viral Video: फफक-फफक कर रोती बेटी के सामने ही बाप की पिटाई करते 'अपने'
मां और दादी के घर से निकलने के बाद दोनों मासूम उनका पीछा करते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. जहां मथुरा की तरफ से अलवर की और आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. रामगढ़ 33 केवी जीएसएस के समीप रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ लगभग 300 मीटर की दूरी पर सरहटा गांव के कच्चे मार्ग पर पीड़ित परिवार का घर है.
फर्जी हस्ताक्षर कर गबन करने वाला पोस्टमैन गिरफ्तार
खोह ग्राम पंचायत में कार्यरत हरिओम पोस्टमैन को पुलिस ने पेंशन और नरेगा खातों की राशि को प्राप्तकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी गवाही कर गबन करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हरिओम बुजुर्गों की पेंशन और नरेगाकर्मियों की राशि को फर्जी हस्ताक्षर और गवाही कर हड़प जाता था. पुलिस ने धारा 420, 406, 409 में मामला दर्ज किया है. आरोपी हरिओम को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.