ETV Bharat / state

दो गैस सिलेंडरों में लगी आग, घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख - alwar fire news

अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे के नैनसुख मोहल्ले में मुसद्दीलाल की धर्मशाला के पास बने एक मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए.

cylinders caught fire, सिलेंडरों में लगी आग
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 3:15 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कस्बे के नैनसुख मोहल्ले के एक मकान में खाना बनाते समय दो सिलेंडर में आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आग के न बुझ पाने के कारण अब तक दो लाख रूपयों के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है.

दो गैस सिलेंडरों में लग गई आग

पढ़ें: हाउसिंग बोर्ड के लिए शुभ हो गई नवरात्रि, सालों से था खरीदारों का इंतजार, अब 3 दिन में ही बिक गए 129 फ्लैट

बता दें कि इस कमरे के मालिक उमेश के मकान में मोहनलाल शर्मा किराए पर रहते हैं. शनिवार को खाना बनाते समय घर में रखे दो सिलेंडर अचानक आग लग जाने के कारण फट गए. जिसके बाद वहां मौजूद व्यक्ति को किसी नुकसान के पहले ही लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के नीमराणा में एक कम्पनी में आग लगने के कारण दमकल नैनसुख मोहल्ले नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया गया.

बहरोड़ (अलवर). कस्बे के नैनसुख मोहल्ले के एक मकान में खाना बनाते समय दो सिलेंडर में आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आग के न बुझ पाने के कारण अब तक दो लाख रूपयों के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है.

दो गैस सिलेंडरों में लग गई आग

पढ़ें: हाउसिंग बोर्ड के लिए शुभ हो गई नवरात्रि, सालों से था खरीदारों का इंतजार, अब 3 दिन में ही बिक गए 129 फ्लैट

बता दें कि इस कमरे के मालिक उमेश के मकान में मोहनलाल शर्मा किराए पर रहते हैं. शनिवार को खाना बनाते समय घर में रखे दो सिलेंडर अचानक आग लग जाने के कारण फट गए. जिसके बाद वहां मौजूद व्यक्ति को किसी नुकसान के पहले ही लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के नीमराणा में एक कम्पनी में आग लगने के कारण दमकल नैनसुख मोहल्ले नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया गया.

Intro:बहरोड कस्बे में नैनसुख मोहल्ले में मुसद्दीलाल की धर्मशाला के पास बने मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक से आग लग जाने से हड़कंप मच गया ।Body:बहरोड - एंकर- बहरोड कस्बे में नैनसुख मोहल्ले में मुसद्दीलाल की धर्मशाला के पास बने मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक से आग लग जाने से हड़कंप मच गया । आग लग जाने से दो लाख के करीब नुकशान की आशंका है । आग को बुझाने के प्यास किये जा रहे है लेकिन आग पर काबू नही पाया गया । उमेश पुत्र बलबीर के मकान मे मौहनलाल शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा मौहल्ला ने कमरा किराये पर ले रखा है । आग से घर मे रक्खे दो सिलेंडर फट गए । आपको बता दे कि बहरोड़ को दमकल नीमराणा में एक कम्पनी में आग लगने के कारण वहां पर गई हुई है । जिसके कारण आग पर काबू नही पाया गया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । Conclusion:आग लग जाने से दो लाख के करीब नुकशान की आशंका है । आग को बुझाने के प्यास किये जा रहे है लेकिन आग पर काबू नही पाया गया । उमेश पुत्र बलबीर के मकान मे मौहनलाल शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा मौहल्ला ने कमरा किराये पर ले रखा है । आग से घर मे रक्खे दो सिलेंडर फट गए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.