बहरोड़ (अलवर). कस्बे के नैनसुख मोहल्ले के एक मकान में खाना बनाते समय दो सिलेंडर में आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आग के न बुझ पाने के कारण अब तक दो लाख रूपयों के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है.
बता दें कि इस कमरे के मालिक उमेश के मकान में मोहनलाल शर्मा किराए पर रहते हैं. शनिवार को खाना बनाते समय घर में रखे दो सिलेंडर अचानक आग लग जाने के कारण फट गए. जिसके बाद वहां मौजूद व्यक्ति को किसी नुकसान के पहले ही लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के नीमराणा में एक कम्पनी में आग लगने के कारण दमकल नैनसुख मोहल्ले नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया गया.