ETV Bharat / state

बहरोड़ पपला फरारी मामले में दो 50-50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार - बहरोड़ की खबर

बहरोड़ के पुलिस थाने में फायरिगं कर कुछ अन्य बदमाशों ने हवालात में बंद पपला को छुड़ाकर फरार हो गए. जिसके बाद इस मामले में sog ने दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Alwar news, विक्रम उर्फ पपला
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:58 PM IST

अलवर (बहरोड़). बहरोड़ पुलिस थाने से 6 सितंबर को विक्रम उर्फ पपला बदमाश को उसके साथियों की ओर से ak47 से थाने पर हमला कर हवालात में बंद पपला को छुड़ाकर फरार करने के मामले में बुधवार को sog ने दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है .

पपला मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि sog के एडिश्नल एसपी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाश राहुल उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- बांसवाड़ा में लॉटरी से तय हुआ वार्ड आरक्षण, 19 वार्ड में होंगी महिला महारथी

गौरतलब है कि बहरोड़ थाने पर हमला कराने के षड्यंत्र और हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू और दो इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार और दीक्षांत गुर्जर को एसओजी की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस प्रकार एसओजी की ओर से इस प्रकरण में अब तक कुल 7 इनामी अभियुक्तों सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

sog के एडिश्नल एसपी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है .

अलवर (बहरोड़). बहरोड़ पुलिस थाने से 6 सितंबर को विक्रम उर्फ पपला बदमाश को उसके साथियों की ओर से ak47 से थाने पर हमला कर हवालात में बंद पपला को छुड़ाकर फरार करने के मामले में बुधवार को sog ने दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है .

पपला मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि sog के एडिश्नल एसपी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाश राहुल उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- बांसवाड़ा में लॉटरी से तय हुआ वार्ड आरक्षण, 19 वार्ड में होंगी महिला महारथी

गौरतलब है कि बहरोड़ थाने पर हमला कराने के षड्यंत्र और हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू और दो इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार और दीक्षांत गुर्जर को एसओजी की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस प्रकार एसओजी की ओर से इस प्रकरण में अब तक कुल 7 इनामी अभियुक्तों सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

sog के एडिश्नल एसपी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है .

Intro:बहरोड पुलिस थाने से 6 सितंबर को विक्रम उर्फ पपला बदमाश को उसके साथियों के द्वारा ak47 से थाने पर हमला कर हवालात में बंद पपला को छुड़ाकर फरार करने के मामले में आज sog ने दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है ।Body:बहरोड -एंकर - बहरोड पुलिस थाने से 6 सितंबर को विक्रम उर्फ पपला बदमाश को उसके साथियों के द्वारा ak47 से थाने पर हमला कर हवालात में बंद पपला को छुड़ाकर फरार करने के मामले में आज sog ने दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है ।
sog के एडिश्नल एसपी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है ।
गोरतलब है कि बहरोड थाने पर हमला कराने के षड्यंत्र व हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र,जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू तथा दो इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार व दीक्षांत गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा इस प्रकरण में अब तक कुल 7 इनामी अभियुक्तों सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Conclusion:sog के एडिश्नल एसपी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने के मामले में दो 50 -50 हजार के इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवाशी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवाशी खेरोली महैन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.